शीतल देवी के टैलेंट के कायल आनंद महिंद्रा ने याद कराया वादा, बोले- मुझे निभाने दीजिए अपना वादा

हाइलाइट्स

पैरों से धनुष चलाती हैं शीतल देवीपैरा-ओलंपियन के मुरीद हुए महिंद्राकस्टमाइज्ड कार करेंगे गिफ्ट

नई दिल्ली. दिग्गज भारतीय उद्योगपति और महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं. वह आए दिन कुछ न कुछ ऐसा दिलचस्प पोस्ट करते रहते हैं, जो तेजी से वायरल हो जाता है. अब उनका ताजा पोस्ट एक भारतीय खिलाड़ी पैरा-तीरंदाजशीतल देवी (Sheetal Devi) से जुड़ा हुआ है. उनका मंडे मोटिवेशनल ट्वीट इंटरनेट पर छा गया है.

महिंद्रा ने दोनों हाथ नहीं होने के बाद निशानेबाजी करने वाली शीतल का वीडियो शेयर करके अपना वादा याद दिलाया. अरबपति ने पहले कहा था कि शीतल मनचाही कार चुन सकती हैं, जो उसके हिसाब से कस्टमाइज भी की जाएगी.



Source link