अनंत अंबानी और मरे ऑचिनक्लॉस ने किया Jio-bp के 500वें EV-चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन

भारत में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) चार्जिंग नेटवर्क के विस्तार में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के निदेशक अनंत अंबानी और bp के सीईओ मरे ऑचिनक्लॉस ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में Jio-bp के 500वें EV चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया. यह स्टेशन नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर, जियो वर्ल्ड प्लाजा और जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आने वाले लोगों के लिए सुविधाजनक EV चार्जिंग की सुविधा प्रदान करेगा.

इस मौके पर Jio-bp ने पूरे भारत में 5,000 EV चार्जिंग पॉइंट्स की स्थापना का काम पूरा करने की घोषणा की. पिछले एक साल में Jio-bp के चार्जिंग नेटवर्क ने तेजी से विस्तार किया है, जो 1,300 से बढ़कर 5,000 चार्जिंग पॉइंट्स तक पहुंच गया है. कंपनी के 95% चार्जिंग स्टेशन्स तेज़-चार्जिंग (फास्ट-चार्जिंग) की सुविधा प्रदान करते हैं, जो इसे देश का सबसे तेज़ और विश्वसनीय EV चार्जिंग नेटवर्क बनाते हैं.

Jio-bp ने इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों के बीच “रेंज एंग्जायटी” को कम करने के लिए उच्च गुणवत्ता वाले 480 KW चार्जर्स का उपयोग किया है. ये चार्जर्स मॉल्स, पब्लिक पार्किंग, कॉर्पोरेट पार्क्स, होटल्स और अन्य प्रमुख स्थानों पर तेजी से चार्जिंग का अनुभव देते हैं. इसके साथ ही, Jio-bp का अत्याधुनिक मोबाइल एप्लिकेशन ‘Jio-bp Pulse’ EV मालिकों को चार्जिंग प्रक्रिया को और आसान बना देता है.

इस मौके पर अनंत अंबानी ने कहा, “Jio-bp भारत में EV अपनाने को तेज़ी से बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा रहा है. फास्ट-चार्जिंग स्टेशनों के सबसे बड़े नेटवर्क और EV चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर की सबसे तेज़ ग्रोथ के साथ Jio-bp लाखों भारतीयों को एक बेहतरीन डिजिटल चार्जिंग सॉल्यूशन प्रदान कर रहा है.”

bp के सीईओ मरे ऑचिनक्लॉस ने कहा, “EV चार्जिंग हमारे एनर्जी बिजनेस का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. हम तेज़ी से विस्तार, रणनीतिक स्थानों पर चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना और उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव देने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. RIL और bp की क्षमताओं को मिलाकर हम उपभोक्ताओं के लिए एक यूनीक वैल्यू देने की कोशिश कर रहे हैं.”

(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)

Tags: Anant Ambani, Electric vehicle

Source link