ब्लिंकिट ने अंडरवियर की जगह भेजी पैंटी, सुनवाई न होने पर ग्राहक ने किया ये काम

हाइलाइट्स

ब्लिंकिट ने गलत ऑर्डर का रिफंड देने से भी किया इंकार. प्रियांश नाम यूजर ने एक्‍स पर लिख दी अपनी आपबीती. अब तक 3.6 मिलियन व्‍यूज मिल चुके हैं प्रियांश की पोस्‍ट को.

नई दिल्‍ली. लोगों को घर बैठे उनके रोजमर्रा के सामान मुहैया कराने वाली ई-कॉमर्स कंपनी ब्लिंकिट (Blinkit) ने कुछ ऐसा कर दिया है जिस वजह से उसे सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि ब्लिंकिट से डिलीवरी में एक भारी चूक हो गई है. एक शख्स ने अपने लिए अंडरवियर ऑर्डर किया था लेकिन ब्लिंकिट ने उसे पैंटी भेज दी. प्रियांश नाम के इस शख्‍स ने कंपनी से सामान बदलने या फिर रिफंड देने की गुजारिश की. लेकिन, कंपनी ने कोई ध्‍यान नहीं दिया. तंग आकर प्रियांश ने पेंटी पहनकर अपना फोटो खींचा और उसे ‘X’ पर शेयर कर दिया. प्रियांश की यह पोस्‍ट जल्‍द ही वायरल हो गई. इस पोस्‍ट को अब तक 3.6 मिलियन व्‍यूज मिल चुके हैं. जैसे ही पोस्ट वायरल हुआ, नेटिजेंस ने ब्लिंकिट को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

हालांकि ब्लिंकिट की वेबसाइट पर रिटर्न और रिफंड के बारे में कहा गया कि एक बार डिलीवर किए गए उत्पाद गैर-रिटर्नेबल/ गैर-रिप्लेसेबल/ गैर-एक्सचेंजेबल होते हैं, सिवाय इसके कि यदि उत्पाद डिलीवरी के समय क्षतिग्रस्त, दोषपूर्ण, समाप्त हो चुका है या गलत डिलीवर किया गया हो.” लेकिन, गलत डिलीवरी के बाद भी प्रियांश का सामान बदला नहीं गया.



Source link