ब्लिंकिट से ऑर्डर किया सोने का सिक्‍का, बॉक्‍स खोलते ही ग्राहक ने पकड़ लिया माथा

हाइलाइट्स

ब्लिंकिट ने धनतेरस पर गोल्‍ड डिलीवरी शुरू की है. दिल्‍ली के एक ग्राहक ने 1 ग्राम सोना ऑर्डर किया था. 10 मिनट बाद उसे डिलीवरी मिली तो 0.5 ग्राम ही था.

नई दिल्‍ली. धनतेरस पर कई क्विक कॉमर्स कंपनियों ने सोने के सिक्‍के की होम डिलीवरी शुरू की. कंपनियों ने दावा किया है कि ऑर्डर को सिर्फ 10 मिनट में डिलीवर कर दिया जाएगा. कंपनियों की इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए दिल्‍ली के एक ग्राहक ने जोमैटो की सब्सिडियरी कंपनी ब्लिंकिट से सोने का सिक्‍का ऑर्डर किया. कंपनी ने वादे के मुताबिक ग्राहक को 10 मिनट में इसकी डिलीवरी भी कर दी, लेकिन ग्राहक ने जैसे ही बॉक्‍स को खोला उसके होश उड़ गए.

दिल्‍ली निवासी मोहित जैन ने ब्लिंकिट से 10 ग्राम चांदी का सिक्‍का और 1 ग्राम का सोने का सिक्‍का ऑर्डर किया था. कंपनी ने उसे समय पर डिलीवर भी कर दिया, लेकिन जब मोहित ने पैकेट खोला तो पता चला कि उसे 1 ग्राम गोल्‍ड की जगह सिर्फ 0.5 ग्राम का सिक्‍का ही दिया गया है. अब मोहित ने अपने साथ स्‍कैम होने की शिकायत करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्‍ट डाला है.

ये भी पढ़ें – सिर्फ 10 रुपये में खरीदें सोना! वह भी पूरे 24 कैरेट खरा, जियो फाइनेंस ने धनतेरस पर दिया सस्‍ते निवेश का तोहफा

ग्राहक ने क्‍या ऑर्डर किया
मोहित ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स (ट्विटर) पर लिखा, ‘ब्लिंकिट ने मेरे साथ स्‍कैम कर दिया. मैंने ब्लिंकिट से 1 ग्राम सोने का सिक्‍का ऑर्डर किया था. इसके साथ ही 10 ग्राम चांदी का सिक्‍का भी ऑर्डर किया था. इन सभी का भुगतान पहले ही कर दिया गया था. मैं घर पर ऑडर रिसीव करने के लिए नहीं था. लिहाजा मैंने अपने छोटे भाई को ऑर्डर रिसीव करने के लिए ओटीपी भेज दिया.’



Source link