8.50% से कम ब्याज पर कार लोन, सिर्फ 10250 रुपये EMI, देखें ऑफर

हाइलाइट्स

यूको बैंक पांच साल की अवधि के लिए 8.45% की ब्याज दर से कार लोन ऑफर कर रहा है.यूनियन बैंक, कैनरा बैंक और एसबीआई समेत अन्य बैंक भी कम इंटरेस्ट पर कार लोन दे रहे हैं.अलग-अलग लोन अवधि के लिए कार लोन पर ब्याज की दरें अलग हैं.

नई दिल्ली. देश में गणेश चतुर्थी के साथ त्योहारी सीजन का आगाज होने वाला है. इस मौके पर फाइनेंस कंपनियां नए-नए ऑफर लेकर आ रही हैं. अगर आप इस त्योहारी सीजन में कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके पास कम ब्याज पर कार लोन पाने का मौका है. दरअसल कुछ बैंक सबसे सस्ती ब्याज दर पर कार लोन दे रहे हैं. Paisabazaar.com के आंकड़ों के अनुसार, पांच साल की अवधि के साथ 5 लाख रुपये के नए कार लोन पर देश के टॉप 15 बैंकों की ब्याज दरें 8.45 प्रतिशत से 9 प्रतिशत के बीच हैं.

ये भी पढ़ें- इस सरकारी बैंक ने दी खुशखबरी, अब 444 दिनों की FD पर मिलेगा 7.85% ब्याज, 30 सितंबर तक है मौका

ब्याज दर 8.45% से शुरू

यूको बैंक में पांच साल की अवधि के लिए 5 लाख रुपये के कार लोन पर ब्याज की दर 8.45 प्रतिशत से शुरू होती है. इस प्रकार पांच लाख के लोन पर ईएमआई 10,246 रुपये बनेगी.

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र में पांच साल की अवधि के लिए 5 लाख रुपये के कार लोन पर ब्याज की दर 8.7 प्रतिशत से शुरू होती है, ऐसे में ईएमआई 10,307 रुपये बनेगी.

पंजाब नेशनल बैंक और साउथ इंडियन बैंक में पांच साल की अवधि के लिए 5 लाख रुपये के कार लोन पर ब्याज की दर 8.75 प्रतिशत से शुरू होती है. इस तरह ईएमआई 10,319 रुपये बनती है.

आईडीबीआई बैंक 8.8 प्रतिशत की ब्याज दर पर पांच साल की अवधि के लिए 5 लाख रुपये का नया कार लोन दे रहा है. इस केस में ईएमआई 10,331 रुपये होगी.

बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक और फेडरल बैंक पांच साल की अवधि के लिए 5 लाख रुपये के कार लोन पर ब्याज की दर 8.85 प्रतिशत से शुरू होती है, जिसमें ईएमआई 10,343 रुपये बनती है. इसके अलावा, कई अन्य और प्राइवेट बैंक आकर्षक ब्याज दरों पर कार लोन ऑफर कर रहे हैं. बता दें कि अलग-अलग अवधि पर ब्याज की दरें भिन्न-भिन्न है.

Tags: Bank interest rate, Bank Loan, Business news, Car loan

Source link