लंदन. ठग और चोरों का दिमाग बहुत शातिर होता है. वे लोगों की आंखों में धूल झोंकने और किसी को भी चूना लगाने में इतने माहिर होते हैं कि आम आदमी तो छोडिए, वे कंपनियों का भी मोटा माल पार कर लेते हैं. ऐसे ही शातिर ठग ने इंग्लैंड की पनीर सप्लाई करने वाली मशहूर कंपनी नील्स यार्ड डेयरी से तीन लाख पाउंड (करीब 32,400,000 करोड़) रुपये का पनीर पार कर लिया है. यह पनीर कोई ऐसा-वैसा पनीर नहीं है, बल्कि यह मशहूर ‘चेडर चीज’ है. पुलिस ने इस पूरी घटना को अंजाम देने के आरोप में एक 63 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. हालांकि, पुलिस को उसे पूछताछ के बाद जमानत पर छोड़ना पड़ा है और यह भी पता नहीं लगा पाई कि चोरी हुआ 22 टन पनीर आखिर कहां गया है. इस पूरी घटना को अंजाम देने वाले शख्स ने खुद को एक बड़े फ्रांसीसी रिटेलर का एजेंट बताया था.
स्कॉटलैंड यार्ड के प्रवक्ता ने बताया कि उनके पास 21 अक्टूबर को पनीर चोरी की एक बड़ी रिपोर्ट लिखवाई गई थी. साउथ लंदन के साउथवार्क में स्थित प्रसिद्ध नील्स यार्ड डेयरी ने यह रिपोर्ट दर्ज कराई थी. डेयरी का कहना था कि एक व्यक्ति ने उनसे एक बड़े फ्रांसीसी रिटेलेर का एजेंट होने का दावा करते हुए करीब 22 टन पनीर का ऑर्डर दिया. डेयरी को उसने ऐसा झांसा दिया कि वह उसे असली एजेंट ही मान बैठी और 950 व्हील्स चेडर पनीर सप्लाई कर दिया. सप्लाई के बाद डेयरी को जब पैसों का भुगतान नहीं हुआ तो उसकी आंख खुली की उसके साथ धोखा हो गया है.
मशहूर फर्मों से खरीदा था पनीर
नील्स यार्ड डेयरी ने एक साथ इतने बड़े पनीर के ऑर्डर को पूरा करने के लिए माल कुछ मशहूर फर्मों से लिया था. इनमें से एक फर्म हाफोड वेल्श चेडर भी है. इसे होल्डन फार्म डेयरी बनाती है. डेयरी के मालिक पैट्रिक होल्डन ने बताया कि वो अपनी 90 गायों से मिले दूध से सौ साल पुरानी रेसिपी का इस्तेमाल कर पनीर बनाते हैं. होल्डन ने कहा, “यह हमारा अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर था. जब हमें चोरी का पता चला, तो यह एक बड़े झटके जैसा था. हमा पनीर सीमित मात्रा में बनता है, और हमने जितना भी हो सका, उसे ही सप्लाई किया था.”
सेलिब्रिटी सेफ भी स्तब्ध
सेलेब्रिटी शेफ जेमी ओलिवर भी प्रीमियर पनीर की इस चोरी से स्तब्ध हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस से अपील करते हुए कहा, “सावधान रहें, दुनिया की सबसे बेहतरीन चेडर पनीर चोरी हो गई है. अगर कोई आपको सस्ते में महंगी चीज़ बेचने की कोशिश करे, तो यह जरूर किसी गलत आदमी का काम होगा.” नील्स यार्ड डेयरी ने भी दुनिया भर के पनीर व्यापारियों से अपील की है कि अगर उन्हें कहीं भी चोरी की गई चीज़ बेची या पेश की जाए, खासकर बिना टैग वाले 10 किग्रा या 24 किग्रा के चेडर व्हील्स, तो वे तुरंत जानकारी दें.
Tags: Business news
FIRST PUBLISHED : November 2, 2024, 13:59 IST