नई दिल्ली. केंद्र सरकार द्वारा अक्टूबर महीने के लिए कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (सीपीआई) आधारित महंगाई के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं. ताजा आंकड़ों के अनुसार, महंगाई आरबीआई के संतोषजनक दायरे से बाहर निकलकर 6.21 फीसदी पर पहुंच गई है. इससे पहले सितंबर महीने के लिए सीपीआई आधारित महंगाई दर 5.49 फीसदी थी.
FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 16:19 IST