डेटिंग घोटाला: ऐप पे दोस्‍ती, चिकनी-चुपड़ी बातें, मिलने को गए और लग गया चूना

हाइलाइट्स

महिलाएं क्लब से अपने हिस्से का 20 फीसदी कमीशन भी लेती हैं. कई क्‍लबों ने पुरुषों को फांसने को रख रखी हैं लडकियां. पुलिस भी इस स्‍कैम की नहीं कर रही ढंग से जांच.

नई दिल्‍ली. देश में डेटिंग के नाम पर हो रही ठगी की ये कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है. महिलाएं डेटिंग ऐप्स के ज़रिये पुरुषों को महंगे क्‍लब में डेट पर बुलाती हैं. शराब और अन्‍य खाने-पीने की महंगी चीजें ऑर्डर करती है. खाक-पीकर अचानक वह गायब हो जाती है. हजारों का बिल पुरुष को भरना पड़ता है. कहानी यहीं खत्म नहीं होती—महिलाएं क्लब से अपने हिस्से का 20 फीसदी कमीशन भी लेती हैं. बेचारे डेट पर आए पुरुषों को इस पूरे स्कैम की भनक तक नहीं लगती और वे ठगे जाते हैं. मुंबई में तो यह स्‍कैम इन दिनों जोरों पर चल रहा है. अंधेरी वेस्ट के ‘द गॉडफादर क्लब’ इसी स्‍कैम की वजह से आजकल सुर्खियों में है.

मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस स्कैम का खुलासा पत्रकार दीपिका नारायण भारद्वाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर किया. उन्होंने बताया कि कैसे पुरुषों को फेमस डेटिंग ऐप्स, जैसे टिंडर और बम्बल, पर महिलाओं से जुड़ने के बाद ठगा जा रहा है. इन ऐप्स पर मिलने के बाद, महिलाएं पुरुषों को ‘द गॉडफादर क्लब’ में डेट के लिए बुलाती हैं, जहां ये पूरा स्कैम शुरू होता है.

ये भी पढ़ें- Pavel Durov: दुनिया का 120वां सबसे अमीर व्यक्ति हुआ गिरफ्तार, बिन शादी बना 100 बच्चों का पिता, जानिए कितना है नेट वर्थ

खाया-पीया और गायब
क्लब में पहुंचने के बाद, ये महिलाएं मेन्यू में नहीं दिखाए गए महंगे सामान ऑर्डर करती हैं, कुछ देर के लिए पुरुषों के साथ समय बिताती हैं, और फिर अचानक वहां से गायब हो जाती हैं. इसके बाद पूरा बिल पुरुषों पर आ जाता है, जो अक्सर 23,000 से 61,000 रुपये के बीच होता है.

कमीशन के खेल में शामिल महिलाएं
इस स्कैम में शामिल महिलाएं कुल बिल का 15 से 20 प्रतिशत कमीशन लेती हैं. दीपिका ने दावा किया कि ‘द गॉडफादर क्लब’ ने इस घोटाले को एक नए स्तर पर पहुंचा दिया है. हर दिन कम से कम 10 पुरुष इस घोटाले का शिकार बनते हैं. हालांकि, कई पुरुषों ने साइबर शिकायतें दर्ज की हैं और मौके पर पुलिस को बुलाया है, लेकिन यह घोटाला अभी भी जारी है.

पुलिस कार्रवाई पर सवाल
इस मामले में मुंबई पुलिस पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. कई पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन क्लब के बाउंसरों ने उन्हें धमकाया, जिससे वे पीछे हट गए. इसके अलावा, बहुत से पुरुष अपने निजी जीवन में खुलासे के डर से भी शिकायत दर्ज नहीं कराते हैं. अब दीपिका ने कानून प्रवर्तन एजेंसियों से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

पुलिस बोली, जांच जारी
मामला सामने आने के बाद मुंबई पुलिस ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी और बताया कि संबंधित पुलिस स्टेशन को इस कथित घोटाले के बारे में सूचित कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. रिपोर्टों के अनुसार, मुंबई के अन्य नाइटक्लब भी इसी तरह के तरीकों से डेटिंग ऐप्स के पुरुष यूजर्स को निशाना बना रहे हैं.

Tags: Business news, Dating sites, Fraud case

Source link