नई दिल्ली. टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड जीतने वाले स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) इस बार अपना गोल्ड नहीं बचा पाए. हालांकि नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को एकमात्र सिल्वर मेडल दिलाने का काम किया. इस बीच वह अपनी घड़ी को लेकर सुर्खियों में हैं. फाइनल मैच के दौरान लोगों की नजर नीरज की लग्जरी घड़ी पर चली गई. इस घड़ी की कीमत को लेकर सोशल मीडिया में कयास लगाए जा रहे हैं.
नीरज के फैंस ने उनकी घड़ी की कीमत के साथ-साथ मॉडल का भी पता लगा लिया है. नीरज चोपड़ा ओमेगा सीमास्टर एक्वा टेरा (Omega Seamaster Aqua Terra) पहने नजर आए. एक रेडिट यूजर्स ने तुरंत प्रीमियम घड़ी पर ध्यान दिया, जिससे घड़ी के ब्रांड, मॉडल और कीमत के बारे में चर्चा तेज हो गई।
r/watchesIndia आईडी वाले रेडिट यूजर्स ने पूछा, ”क्या कोई बता सकता है कि 2024 पेरिस ओलंपिक फाइनल में नीरज चोपड़ा ने कौन सी घड़ी पहनी हुई थी?” इस सवाल का जवाब देने के लिए कमेंट्स की बाढ़ आ गई. एक यूजर्स ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि नीरज ने ओमेगा की घड़ी पहनी है. ये ओमेगा सीमास्टर एक्वा टेरा 150 एम (Omega Seamaster Aqua Terra 150M) मॉडल है और इसकी कीमत 52 लाख रुपये है.
नीरज बने थे ब्रांड एंबेसडर
बाद में मॉडल को लेकर लग्जरी घड़ी रिटेलर कपूर वॉच कंपनी द्वारा पुष्टि की गई. इसका निर्माण स्विस घड़ी निर्माता ओमेगा द्वारा किया गया है. कंपनी ने इस साल की शुरुआत में नीरज चोपड़ा को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया था.
FIRST PUBLISHED : August 12, 2024, 20:23 IST