33000 रुपये की मदद और आठ हजार की सब्सिडी, किसानों को देगी ये सरकार

हमीरपुर. 33000 रुपये की मदद और आठ हजार की ये सब्सिडी एक खास मकसद से किसानों को मिलने जा रही है. हालांकि, इसका लाभ सिर्फ चुनिंदा किसानों को मिलेगा. दरअसल हिमाचल प्रदेश में किसानों के लिए एक अच्छी खबर आई है. यहां राज्य सरकार ने प्राकृतिक खेती (नेचुरल फॉर्मिंग) करने वाले किसानों को गाय खरीदने के लिए 33,000 रुपये का अनुदान मिलेगा, साथ ही गौशाला का फर्श पक्का करने के लिए 8,000 रुपये की सब्सिडी भी मिलेगी. कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेंसी (ATMA) के अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेंसी की सहायक तकनीकी प्रबंधक नेहा भारद्वाज ने मंझिआर गांव में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘राज्य में प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को स्थानीय गाय खरीदने के लिए 33,000 रुपये का अनुदान दिया जाएगा. इसके अलावा गौशाला का फर्श पक्का करने के लिए 8,000 रुपये की सब्सिडी भी दी जाएगी.’’

मंझियार में प्राकृतिक खेती पर जागरूकता और जन संवेदीकरण शिविर का आयोजन किया गया, जहां भारद्वाज ने कहा कि प्राकृतिक खेती में रासायनिक उर्वरकों और जहरीले कीटनाशकों का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- महंगाई को देंगे मात, रिटायरमेंट के बाद भी कटेगी ऐश की लाइफ, हर महीने खातें आएंगे ₹1 लाख, जानें कैसे?

खेती के साथ पर्यावरण संरक्षण जरूरी

उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती से पैदा होने वाली फसलें स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित होती हैं तथा इसमें खेती की लागत भी कम आती है. इस खेती को अपनाकर किसान अपनी आय बढ़ा सकते हैं तथा पर्यावरण संरक्षण में भी अपना योगदान दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि देशी गायों के गोबर व मूत्र से प्राकृतिक खेती के मुख्य घटक जैसे जीवामृत, बीजामृत, धनजीवामृत तथा देशी कीटनाशक घर पर ही तैयार किए जा सकते हैं.

उन्होंने स्थानीय नस्ल की गायों जैसे साहीवाल, रेड सिंधी, राठी, थार व पार्कर के बारे में भी जानकारी दी तथा राजीव गांधी स्टार्टअप योजना के बारे में भी बताया. शिविर में किसानों को मटर के बीज भी वितरित किए गए.

(भाषा से इनपुट के साथ)

Tags: Business news, Cow Rescue Operation, Farmer leader, Himachal news

Source link