Flipkart का धमाका, सिर्फ1 रुपये में करें ऑटो से सफर, नेटिजन्स बोले- केवल बेंगलुरु के लिए क्यों है ऑफर

नई दिल्ली. ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने बिग बिलियन डे (Big Billion Days) पर ग्राहकों के लिए खास ऑफर देने का ऐलान किया है. इस ऑफर के तहत यूजर्स कोवल 1 रुपये में ऑटो से घूम सकते हैं. यह ऑफर बेंगलुरु के लिए है. यूपीआई पेमेंट सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए कंपनी ने लिए बेंगलुरु में लोकल ऑटो ड्राइवर के साथ पार्टनरशिप की है. ऑफर के चलते ऐप से राइड बुक करने के लिए लंबी लाइनें लग गई हैं.

इसके अलावा, कंपनी लोगों को पीक ऑवर्स के दौरान राइड में मदद करने के लिए प्रमुख एरिया में स्टॉल भी लगा रही है. कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि फ्लिपकार्ट यूपीआई इस धांसू कैंपेन को लॉन्च कर रही, जिसमें पीक टाइम में मात्र 1 रुपये में ऑटो राइड ऑफर किया जा रहा है. फ्लिपकार्ट के अनुसार, यह कैंपेन यूजर्स के बीच उत्साह पैदा करेगा. ऐसे समय में जब 1 रुपये में शायद ही कुछ खरीदा जा सकता है, इस कैंपेन ने पटकथा को पलट दिया है.

यूजर्स कर रहे तरह-तरह के कमेंट
सोशल मीडिया पर 1 रुपये में सवारी के बारे में पोस्ट और मीम्स की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि फ्लिपकार्ट यूपीआई ने ऑटो राइड रिजेक्शन की समस्या को हल कर दिया. अविश्वसनीय मार्केटिंग कदम! देखिए कैसे फ्लिपकार्ट यूपीआई ने खेल को बदल दिया. एक यूजर्स ने पूछा कि केवल बेगलुरु में क्यों. कृपया इसे सभी शहरों में शुरू करें. शानदार आइडिया.



Source link

Leave a Comment