काम की खबर: इलाज के लिए पैसे की नो टेंशन, जानिए फ्री में ट्रीटमेंट की सरकारी स्कीमें

नई दिल्ली. कहते हैं कि हेल्थ इज वेल्थ यानी स्वास्थ्य ही धन है. अच्छे स्वास्थ्य के बिना किसी भी इंसान के लिए जिंदगी जीना मुश्किल होता है. भारत में देखा जाए तो महंगे इलाज के कारण सालभर में करोड़ों लोग गरीब होते जा रहे हैं. इसी के देखते हुए सरकार की कई स्कीमें हैं जिसमें आप फ्री में इलाज करा सकते है.

अगले महीने से आयुष्मान भारत में अब 70 प्लस की भी होगी एंट्री
हाल ही में केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) का विस्तार कर दिया है. अगले महीने यानी अक्टूबर से 70 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा. इस योजना से लगभग 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिक और देश के करीब 4.5 करोड़ परिवार लाभान्वित होंगे. इस योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना (PMJAY) भी कहा जाता है. यह योजना 2018 में शुरू हुई थी. 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज देने वाली ये योजना दुनिया की सबसे बड़ी सरकारी हेल्थ स्कीम है. आयुष्मान भारत योजना को सिर्फ पश्चिम बंगाल और दिल्ली ने अब तक नहीं अपनाया है.

पहले आयुष्मान भारत में शामिल नहीं थे सभी बुजुर्ग
इससे पहले यह योजना सभी वर्ग के बुजुर्गों को शामिल नहीं करती थी. अब 70 साल से ज्‍यादा उम्र के सभी लोग इस योजना का लाभ उठा पाएंगे. इस स्‍कीम के तहत इस योजना के तहत आयुष्‍मान कार्ड धारक को तमाम बड़ी-बड़ी बीमारियों का इलाज फ्री में हो जाता है.

आयुष्‍मान कार्ड कैसे बनवाएं?
इसके लिए आपको पहले पात्रता चेक करनी होगी. आप अपनी पात्रता आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाकर चेक कर सकते हैं. वेबसाइट पर होमपेज पर ‘Am I Eligible’ का विकल्प मिलेगा, वहां आप अपनी पात्रता जांच सकते हैं. इस योजना के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप हेल्पलाइन नंबर 14555 पर कॉल कर सकते हैं.

दिल्ली सरकार की फ्री हेल्थ स्कीम्स
1. दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों में फ्री में इलाज होता है. 30 दिनों से ज्यादा का वेटिंग पीरियड होने पर प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा सकते हैं, जिस खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी. इसके लिए दिल्ली का वोटरक कार्ड होना जरूरी है.
2. दिल्ली में सड़क हादसे में घायल किसी आदमी का इलाज नजदीक के प्राइवेट अस्पताल में भी हो सकता है. इस खर्च का वहन दिल्ली सरकार करती है.
3. दिल्ली आरोग्य कोष योजना (DAK) – दिल्ली आरोग्य कोष योजना के तहत दिल्लीवासियों को जांच, इंप्लांट, सर्जरी आदि में फ्री इलाज जैसी सुविधाएं मिल रही हैं. इस स्कीम में दिल्ली का हर वो नागरिक इलाज करा सकता है, जिसके पास दिल्ली का वोटर कार्ड है. इंप्लांट्स का 5 लाख तक का खर्च दिल्ली सरकार वहन करती है.

पश्चिम बंगाल की फ्री हेल्थ स्कीम
पश्चिम बंगाल में ‘स्वास्थ्य साथी’ योजना के तहत सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने वाले को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मुफ्त इलाज का लाभ दिया जाता है.

Tags: Ayushman Bharat, Ayushman Bharat Cards, Ayushman Bharat scheme, Health, Health Facilities

Source link

Leave a Comment