वेडिंग सीजन में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट से ग्राहकों की बल्ले-बल्ले, जेवर बनाने में लगेंगे कम पैसे

नई दिल्ली. वेडिंग सीजन में सर्राफा बाजार से अच्छी खबर सामने आई है. सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट के कारण खरीदारों में खुशी देखी जा रही है. भारतीय सर्राफा बाजार में 11 अक्टूबर, 2024 को सोने और चांदी दाम में गिरावट दर्ज की गई है.

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 450 रुपये की गिरावट के साथ 79,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, विदेशी बाजारों में कमजोर ट्रेंड के कारण यह गिरावट आई है. शुक्रवार को इसका भाव 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने के भाव में भी गिरावट
99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव सोमवार को 450 रुपये गिरकर 79,150 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. शुक्रवार को यह 79,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

आज कितने पर पहुंच गई चांदी?
सोमवार को चांदी भी 600 रुपये गिरकर 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई, जबकि पिछले बंद भाव 94,600 रुपये प्रति किलोग्राम था.

विदेशी बाजारों में सोने की कीमत में गिरावट
ग्लोबल लेवल पर कॉमेक्स सोने के वायदा 17.80 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस या 0.66 फीसदी गिरकर 2,677 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर आ गए. हालांकि, एशियाई बाजार के घंटों में कॉमेक्स चांदी वायदा 0.23 फीसदी बढ़कर 31.52 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस हो गया.

मिस्ड कॉल से सोने का रेट जानना है बेहद आसान
बता दें कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

Tags: Gold price, Gold Price Today, Silver price, Silver Price Today

Source link