सरपट दौड़ रही सोने की कीमत, 79 हजार रुपये का आंकड़ा हुआ पार, जानें आगे सस्ता होगा या महंगा

नई दिल्ली. सोने की कीमत पिछले कुछ समय से सरपट दौड़ रही है. इसके रेट आसमान पर चढ़ने लगे हैं. दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 450 रुपये की तेजी के साथ एक नए रिकॉर्ड स्तर 79,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. बुधवार को पिछले सत्र में 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 78,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 450 रुपये चढ़कर 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम की नई ऊंचाई पर पहुंच गया. हालांकि, चांदी 93,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही.

कारोबारियों ने कहा कि फेस्टिव डिमांड को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने और ग्लोबल मार्केट्स में कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी से सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं.

विदेशी बाजारों में सोने की कीमत में तेजी
एशियाई बाजार में कॉमेक्स सोना वायदा 0.43 फीसदी बढ़कर 2,703 डॉलर प्रति औंस हो गया. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी वायदा भाव 0.15 फीसदी गिरकर 31.93 डॉलर प्रति औंस रह गया.

मिस्ड कॉल से सोने का रेट जानना है बेहद आसान
बता दें कि कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

Tags: 22 carat gold, 24 carat gold, Gold price, Silver price, Silver Price Today

Source link