Gold Price Today: सोने में जोरदार तेजी, सर्राफा बाजार में ₹1,400 बढ़ा भाव, चेक करें ताजा अपडेट

हाइलाइट्स

सोने में 1,400 रुपये की तेजीचांदी 3,150 रुपये मजबूतमिस्ड कॉल से जानें रेट

नई दिल्ली. भारतीय सर्राफा बाजार में आज यानी 20 अगस्त को सोने के भाव में बढ़त देखने को मिली है और चांदी की कीमत में भी उछाल आया है. मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच सोने की कीमतों में पिछले एक माह में एक दिन की सबसे ज्यादा तेजी दर्ज की गई. दस ग्राम सोना महंगा होकर 74,150 रुपये का हो गया है. एक किलो चांदी 87,150 रुपये में बिक रही है.

दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 1,400 रुपये के उछाल के साथ 74,150 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. पिछले कारोबारी सत्र में शुक्रवार को सोना 72,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले क्रमश: 1,400-1,400 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 74,150 रुपये और 73,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ.

आज कितने पर पहुंच गई चांदी?
चांदी की कीमत भी 3,150 रुपये के उछाल के साथ 87,150 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई, जबकि इसका पिछला बंद भाव 84,000 रुपये प्रति किलोग्राम था.

विदेशी बाजारों में सोने में तेजी
वैश्विक स्तर पर सोना 18.80 डॉलर प्रति औंस की तेजी के साथ 2,560.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत भी तेजी के साथ 30.19 डॉलर प्रति औंस पर थी.

मोबाइल पर जानें गोल्ड का रेट
बता दें कि आईबीजेए सरकारी छुट्टी के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं करता है. आप सोने का रिटेल प्राइस अपने मोबाइल पर भी जान सकते हैं. इसके लिए आपको 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा. SMS के द्वारा सोने के भाव की जानकारी आपको भेज दी जाती है.

Tags: 22 carat gold, 24 carat gold, Gold price, Gold Price Today, Silver price, Silver Price Today

Source link