हफ्ते भर में सोना हुआ 1,173 रुपये महंगाहफ्ते भर में चांदी में ₹3,692 का उछालआईबीजेए की दरें देशभर में सर्वमान्य
नई दिल्ली. भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में इस हफ्ते शानदार तेजी देखने को मिली है. इस कारोबारी हफ्ते में सोने के भाव में 1,173 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई है जबकि चांदी के भाव में 3,692 रुपये प्रति किलोग्राम की मजबूती आई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजेए (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, इस बिजनेस वीक की शुरुआत में सोमवार (23 सितंबर) को 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 74,467 था, जो शुक्रवार (27 सितंबर) तक बढ़कर 75,640 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 87,756 से बढ़कर 91,448 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
बता दें कि आईबीजेए की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग शुद्धता के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. आईबीजीए की ओर जारी किए गए दरें देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है.
बीते एक सप्ताह में कितना बदला सोने का रेट
23 सितंबर, 2024- 74,467 रुपये प्रति 10 ग्राम
24 सितंबर, 2024- 74,764 रुपये प्रति 10 ग्राम
25 सितंबर, 2024- 75,248 रुपये प्रति 10 ग्राम
26 सितंबर, 2024- 75,750 रुपये प्रति 10 ग्राम
27 सितंबर, 2024- 75,640 रुपये प्रति 10 ग्राम
बीते एक सप्ताह में कितना बदला चांदी का रेट
23 सितंबर, 2024- 87,756 रुपये प्रति किलोग्राम
24 सितंबर, 2024- 88,402 रुपये प्रति किलोग्राम
25 सितंबर, 2024- 90,730 रुपये प्रति किलोग्राम
26 सितंबर, 2024- 92,522 रुपये प्रति किलोग्राम
27 सितंबर, 2024- 91,448 रुपये प्रति किलोग्राम
SMS से जानें गोल्ड का रेट
बता दें कि आईबीजेए सरकारी छुट्टी के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं करता है. आप सोने का रिटेल प्राइस अपने मोबाइल पर भी जान सकते हैं. इसके लिए आपको 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा. एसएमएस के द्वारा सोने के भाव की जानकारी आपको भेज दी जाती है.
Tags: 22 carat gold, 24 carat gold, Gold price, Silver price
FIRST PUBLISHED : September 28, 2024, 20:55 IST