सोना हुआ ₹150 सस्ताचांदी ₹100 उछलीमिस्ड कॉल से जानें रेट
नई दिल्ली. भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में बुधवार (4 दिसंबर) को बदलाव देखने को मिल रहा है. दिल्ली सर्राफा बाजार में दस ग्राम सोना सस्ता होकर 78,850 रुपये का हो गया है. वहीं, एक किलो चांदी की दरों में तेजी आई है और अब यह 92,500 रुपये में बिक रही है. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन ने यह जानकारी दी है.
कमजोर ग्लोबल ट्रेंड्स के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 150 रुपये टूटकर 78,850 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इस तरह 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत में लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी रही. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 79,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत बुधवार को 150 रुपये गिरकर 78,450 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई जबकि मंगलवार को यह 78,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
आज कितने पर पहुंच गई चांदी?
हालांकि, चांदी 100 रुपये बढ़कर 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर आ गई. मंगलवार को यह 92,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर वायदा कारोबार में फरवरी डिलीवरी के लिए सोने के अनुबंध 93 रुपये यानी 0.12 फीसदी गिरकर 76,810 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहे. एशियाई बाजार में कॉमेक्स (जिंस बाजार) सोना वायदा 4.90 डॉलर प्रति औंस यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 2,663 डॉलर प्रति औंस पर आ गया.
मिस्ड कॉल से सोने का रेट जानना है बेहद आसान
गौरतलब है कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.
Tags: 22 carat gold, 24 carat gold, Gold price, Silver price
FIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 19:53 IST