नई दिल्ली. सितंबर महीने की पहली तारीख को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (PM Modi Govt) के लिए गुड न्यूज आई है. देश का गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) कलेक्शन अगस्त महीने में सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़ गया है. अगस्त में जीएसटी कलेक्शन कुल 1.74 करोड़ रुपये का रहा है. इससे पिछले साल की समान अवधि में यानी अगस्त 2023 में जीएसटी कलेक्शन 1.59 लाख करोड़ रुपये रहा था.
बीते महीने यानी जुलाई की तुलना में जीएसटी कलेक्शन में गिरावट आई है. जुलाई 2024 में सरकार के खजाने में जीएसटी के रूप में 1.82 लाख करोड़ रुपये आए थे.
FY25 के पहले 5 महीनों में जीएसटी कलेक्शन 10.1 फीसदी बढ़ा
चालू वित्त वर्ष 2024-25 के पहले 5 महीनों में जीएसटी कलेक्शन 10.1 फीसदी बढ़कर 9.14 लाख करोड़ रुपये रहा. डोमेस्टिक रेवेन्यू 9.2 फीसदी बढ़कर 1.25 लाख करोड़ रुपये रहा, जबकि इंपोर्ट रेवेन्यू पिछले वर्ष के आंकड़ों की तुलना में इस महीने 12.1 फीसदी बढ़कर 49,976 करोड़ रुपये रहा.
FIRST PUBLISHED : September 1, 2024, 18:27 IST