किस चीज पर घटा जीएसटी, क्‍या हुआ महंगा, यहां जानिए काम की हर बात

नई दिल्‍ली. राजस्थान के जैसलमेर में शनिवार को हुई जीएसटी (गुड्स एंड सर्विसेज़) परिषद की 55वीं बैठक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्‍यक्षता में हुई. बैठक में जीएसटी काउंसिल ने कई अहम फ़ैसले किए हैं. इनमें कई वस्तुओं और सेवाओं पर जीएसटी की दर को या तो घटाया गया है या फिर पूरी तरह से ख़त्म कर दिया गया है. वहीं, कुछ वस्तुएं या सेवाएं ऐसी भी हैं, जिन पर जीएसटी दरों को बढ़ा दिया गया है.

जिन वस्‍तुओं पर जीएसटी दर को घटाया गया है उनमें फोर्टिफाइड चावल, 50 फीसदी फ्लाई ऐश से बनी ईंटें और काली मिर्च और किशमिश शामिल हैं. इसके अलावा मर्चेंट एक्सपोर्टर्स द्वारा आपूर्ति पर चुकाए जाने वाले मुआवजा उपकर को भी घटा दिया है. इसी तरह जीन थेरेपी, कौशल प्रशिक्षण साझीदार और भुगतान एग्रीगेटर को जीएसटी से छूट दी गई है. इसके अलावा सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों में इस्‍तेमाल होने वाले कलपुर्जों को भी आईजीएसटी से छूट प्रदान की गई है. जिन चीजों पर जीएसटी बढाया गया है, उनमें पुरानी कार और ईवी शामिल हैं.

FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 12:40 IST

Source link

Leave a Comment