कहां लगता है भारत का सबसे बड़ा मेला, सवा 100 साल से यहां मिल रहा डिस्काउंट

हाइलाइट्स

ग्वालियर मेला, एशिया का सबसे बड़ा मेला माना जाता है. इस व्यापारिक मेले में कार और बाइक पर तगड़ा डिस्काउंट मिलता है.यह मेला हर साल दिसंबर के आखिरी में शुरू होता है.

Gwalior Mela: भारत में मेला संस्कृति का इतिहास बहुत पुराना है. मेले का नाम सुनकर जहन में झूले और खिलौने आने लगते हैं. देशभर के गांव और शहरों में तीज-त्योहार के मौके पर मेले लगते हैं. इनमें पशु मेले से लेकर ट्रेड फेयर शामिल हैं. हम आपको देश ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे बड़े मेले के बारे में बताने जा रहे हैं जहां फ्रीज, एसी समेत कारों और अन्य महंगे प्रोड़क्ट्स पर तगड़ा डिस्काउंट मिलता है. क्या आप जानते हैं भारत में यह सबसे बड़ा व्यापारिक मेला कहां लगता है. हर साल इस मेले में ऑफर और डिस्काउंट की भरमार रहती है इसलिए लोगों को इस मेले का बेसब्री से इंतजार रहता है. यहां देश के कोने-कोने से लोग सामान बेचने और खरीदने आते है.

हम बात कर रहे हैं ग्वालियर मेला की..मध्य प्रदेश के ग्वालियर में लगने वाला यह व्यापारिक मेला बहुत प्रसिद्ध है. यहां सुई से लेकर कार तक कई सामानों पर तगड़ी छूट मिलती है. आइये आपको बताते हैं ग्वालियर मेला कब और कितने दिनों के लिए लगता है.

ये भी पढ़ें- फ्लिपकार्ट और अमेजन कैसे देते हैं तगड़ा डिस्काउंट, यहां बाजार भाव से सस्ता क्यों मिलता सामान, जानिए ऑफर का खेल

ग्वालियर मेले का इतिहास

ग्वालियर व्यापार मेला, जिसे ग्वालियर मेला के नाम से भी जाना जाता है. इस मेले का इतिहास 125 साल पुराना है. सन 1905 में इस मेले की शुरुआत ग्वालियर के महाराजा माधव राव सिंधिया प्रथम ने की थी. इसकी शुरुआत पशु मेले के रूप में हुई थी, लेकिन समय के साथ-साथ यह बड़ा व्यापारिक मेला बन गया.

आते हैं बड़े-बड़े ब्रांड

ग्वालियर व्यापार मेले की शान और शौकत का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि ऑडी, मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू, सैमसंग और एलजी जैसे कई इंटरनेशनल ब्रांड आते हैं. फूड जोन, एम्युस्मेंट पार्क, कपड़े, बैग, इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स, मोबाइल, लैपटॉप, कार और बाइक बिकती हैं. यह ट्रेड फेयर, मेला ग्राउंड में आयोजित किया जाता है जो 104 एकड़ के विशाल इलाके में फैला है. इस मेले में कला, संस्कृति और व्यवसाय का बेहतरीन नजारा देखने को मिलता है.

वाहनों पर रोड टैक्स में मिलती बड़ी छूट

ग्वालियर मेले की सबसे खास बात है यहां प्रोडक्ट्स पर मिलने वाली छूट, खासकर कारों पर मिलने वाला डिस्काउंट. ग्वालियर ट्रेड फेयर में मध्य प्रदेश सरकार हल्के वाहनों की खरीदी पर रोड टैक्स में 50% की छूट देती है. हालांकि, यह डिस्काउंट सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलता है जो मेला परिसर में स्थित आरटीओ कार्यालय में अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन कराते हैं.

ग्वालियर मेला हर साल दिसंबर के आखिरी सप्ताह में शुरू होता है और फरवरी के आखिरी हफ्ते तक चलता है. पिछले साल 25 दिसबंर 2023 में ग्वालियर व्यापारिक मेला शुरू हुआ था जो 29 फरवरी 2024 तक चला. साल 2022 में ग्वालियर में मेले में देशभर से लोगों ने 22000 से ज्यादा वाहन खरीदे थे. इस दौरान करीब 1550 करोड़ रुपये का व्यापार हुआ था.

Tags: Business news, Gwalior news, Kumbh Mela, World Trade Tower

Source link