नई दिल्ली. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) को जल्द ‘महारत्न’ (Maharatna) का दर्जा मिल सकता है. इस मामले की जानकारी रखने वाले सरकारी सूत्रों के मुताबिक, एचएएल इस साल के अंत तक महारत्न कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो जाएगी. महारत्न का दर्जा मिलने के बाद कंपनी ऑपरेशनल तौर पर ज्यादा फ्रीडम के साथ काम कर पाएगी. इस खबर के आते ही कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई. शुक्रवार को कारोबार के अंत में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर बीएसई पर 0.01 फीसदी बढ़कर 4645.45 रुपये के लेवल पर बंद हुआ.
इससे पहले सरकार ने ऑयल इंडिया को अगस्त 2023 में महारत्न का दर्जा दिया था. हाल ही में 4 सरकारी कंपनियों रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (RailTel), राष्ट्रीय जलविद्युत ऊर्जा निगम (NHPC), भारतीय सौर ऊर्जा निगम (SECI) और सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (SJVN) को ‘नवरत्न’ का दर्जा दिया गया है.
देश में कुल 13 महारत्न कंपनियां
सरकार अपनी कंपनियों को परफॉर्मेंस के बेसिस पर मिनीरत्न, नवरत्न और महारत्न जैसी कैटेगरी में रखता है. फिलहाल 13 सरकारी कंपनियों को महारत्न का दर्जा हासिल है. इनमें BHEL, BPCL, Coal India, GAIL, Indian Oil, ONGC, Power Grid, Sail, Oil India, REC और PFC शामिल हैं.
CPSE कंपनियों के लिए होता है महारत्न या नवरत्न कंपनी का दर्जा
महारत्न या नवरत्न का दर्जा सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज (CPSE) कंपनियों के लिए होता है. इसमें प्राइवेट सेक्टर की कंपनियां शामिल नहीं हो सकती हैं. महारत्न कंपनियों का दर्जा केवल नवरत्न कंपनियों को ही अपग्रेडेशन पर मिलता है. महारत्न का दर्जा मिलने के बाद कंपनी अपने नेटवर्थ के 15 फीसदा का निवेश किसी प्रोजेक्ट में सरकार की इजाजत के बगैर कर सकती है. वह सरकार की इजाजत के बगैर में विदेश में 5,000 करोड़ रुपये तक का निवेश कर सकती है.
एक साल में 134 फीसदी चढ़ा है एचएएल का स्टॉक
अगर इस स्टॉक के इतिहास पर नजर डालें तो इस कंपनी के शेयरों ने बीते एक साल में अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. इस दौरान यह शेयर 133.56 फीसदी चढ़ा है. एचएएल का शेयर इस साल जुलाई में 5,674 रुपये के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया था. हालांकि, उसके बाद इसमें कुछ गिरावट देखने को मिली है. इस साल यह स्टॉक 64 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है.
Tags: Business news
FIRST PUBLISHED : September 13, 2024, 17:40 IST