नई दिल्ली. कोविड-19 महामारी ने कई लोगों को घर उजाड़ दिया. लोग चाहते थे कि कैसे भी बस वो दौर खत्म हो जाए ताकि सबका जीवन एक बार फिर सामान्य रूप से चलने लगे. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्हें कोविड-19 ने ही बनाया और उसके खत्म होते ही वे लोग लगभग खत्म हो गए. इन्हीं लोगों में से एक हैं ऑनलाइन फिटनेस प्लेटफॉर्म पेलोटोन के को-फाउंडर और सीईओ जॉन फोले.
फोले ने न्यू यॉर्क पोस्ट को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “मेरा सारा पैसा खत्म हो चुका है. मुझे लगभग अपनी सारी चीजें बेचनी पड़ीं.” कोविड-19 के दौरान लगे लॉकडाउन के समय जब सभी लोग घरों में बंद हो गए थे तब पेलोटोन की डिमांड काफी बढ़ गई थी. इस कंपनी का वैल्युएशन 50 अरब डॉलर तक पहुंच गया था. तब फोले भी अरबपतियों की सूची में शुमार हो गए थे. लेकिन जैसे ही लॉकडाउन खत्म हुआ उनकी कंपनी की वैल्यू 1.7 अरब डॉलर ही रह गई.
छोड़ना पड़ पद
फोले ने 2022 में सीईओ का पद छोड़ दिया. कंपनी की स्थिति पहले से ही खराब थी. लिहाजा फोले की भी आर्थिक स्थिति कोई बहुत अच्छी नहीं बची. फोले का कहना है कि एक समय पर उनके पास बहुत पैसा था लेकिन अफसोस की बात यह है कि ये सारा पैसा कागजों पर ही था. फोले ने एक दूसरे इंटरव्यू में कहा था, “मैं बहुत क्रोधित या फिर कड़वाहट से भरा हुआ नहीं हूं. हां, शराब पीने के बाद की बात और है.”
बेचनी पड़ी संपत्ति
फोले ने मैनहैटन का टाउनहाउस बेचा. इसके बाद ईस्ट हैम्पटन की एक प्रॉपर्टी 5.5 करोड़ डॉलर में बेची. हालांकि, इन परेशानियों के बावजूद फोले का जीवन के प्रति एक सकारात्मक रवैया है. वह कहते हैं, “मेरे परिवार ने इस परिस्थिति को अच्छे से संभाला, मेरी पत्नी ने मेरा बहुत साथ दिया.” फोले ने अब एक और कंपनी की स्थापना की है. इसका नाम अर्नेस्टा है और यह कंज्यूमर रग कंपनी है. बकौल फोले, “मैं बहुत मेहनत कर रहा हूं ताकि फिर से पैसा बना सकूं…क्योंकि मेरे पास अब बहुत पैसा बचा नहीं है.
Tags: Business news
FIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 20:23 IST