नौकरी छोड़ने के बाद क्यों की गई SEBI चीफ माधबी पुरी बुच को करोड़ों की पेमेंट, ICICI बैंक ने बताया कारण

हाइलाइट्स

कांग्रेस के आरोपों पर आया ICICI बैंक का बयानकहा- रिटायरमेंट के बाद बुच को नहीं दी गई सैलरीकांग्रेस ने SEBI चीफ पर लगाए थे आरोप

नई दिल्ली. सेबी चीफ माधबी पुरी बुच पर कांग्रेस के आरोपों के बाद आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने सफाई दी है. बैंक ने साफ किया है कि रिटायरमेंट के बाद 2017 से सेबी चीफ को कोई वेतन या एम्प्लॉई स्टॉक ऑप्शन प्लान (ESOP) नहीं दिया गया है. बैंक ने इस आरोप को खारिज कर दिया कि बुच 2017 में सेबी में शामिल होने के बाद आईसीआईसीआई बैंक और उसकी सहयोगी कंपनी से वेतन ले रही थीं. बैंक या उसके ग्रुप की कंपनियों ने उन्हें कोई वेतन या कोई एम्प्लॉई स्टॉक ऑप्शन प्लान (ESOP) नहीं दी है.

आईसीआईसीआई बैंक ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा, “आईसीआईसीआई बैंक या उसके ग्रुप की कंपनियों ने माधबी पुरी बुच को उनके रिटायरमेंट के बाद उनके रिटायरमेंट बेनिफिट के अलावा कोई वेतन या कोई ESOP नहीं दिया है. यह ध्यान देने योग्य है कि उन्होंने 31 अक्टूबर, 2013 से सुपरएनुएशन (Superannuation) का विकल्प चुना था.”



Source link