अमेरिका का कुल गोल्ड रिजर्व करीब 8 हजार टन का है. भारतीय परिवारों के पास करीब 25 हजार टन सोना रखा है. इसकी कीमत भी करीब 126 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है.
नई दिल्ली. जब भी गोल्ड रिजर्व या सोने के भंडार की बात आती है तो अमेरिका का नाम सबसे ऊपर रहता है. आखिर हो भी क्यों न अमेरिका के पास दुनिया का सबसे बड़ा गोल्ड रिजर्व जो है. अमेरिका की इस बादशाहत का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उसके बाद दूसरे नंबर पर काबिज जर्मनी के पास अमेरिका से 30 फीसदी ही गोल्ड है. अगर भारत की बात करें तो रिजर्व बैंक के पास अमेरिका के मुकाबले 10वें हिस्से का ही गोल्ड है. लेकिन, भारतीय परिवारों के पास इतना गोल्ड है कि वे अमेरिका का पूरा भंडार खड़े-खड़े खरीद सकते हैं.
यकीन नहीं हो रहा न, लेकिन यह पूरी तरह सच है. सबसे पहले हम आपको बता दें कि अमेरिका के पास कुल कितना गोल्ड रिजर्व है. अमेरिका के केंद्रीय बैंक के पास मौजूदा समय में कुल सोने का भंडार 8,133 टन है, जबकि दूसरे नंबर पर काबिज जर्मनी के पास 3,353 टन सोना है तो तीसरे नंबर के इटली के पास 2,452 टन सोना है. इस मामले में भारतीय केंद्रीय बैंक यानी आरबीआई के पास करीब 800 टन सोना है. इसका मतलब हुआ कि आरबीआई का गोल्ड रिजर्व अमेरिका के मुकाबले महज 10 फीसदी ही है और हम 9वें पायदान पर काबिज हैं.
भारतीयों के पास कितना सोना
अब बात करते हैं भारतीय परिवारों के पास कितना सोना है. प्राइस वॉटर हाउस कीपर (पीडब्ल्यूसी) की ओर से हाल में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय परिवारों के पास भारी मात्रा में सोना मौजूद है. यह करीब 25,000 टन होने का अनुमान है. इसका मतलब है कि अमेरिका के कुल गोल्ड रिजर्व का करीब 3 गुना सोना भारतीय परिवारों के पास है. इस सोने की कमत करीब 126 लाख करोड़ रुपये बताई जाती है.
भारत कहां रखता है अपना सोना
भारत सरकार का गोल्ड रिजर्व बैंक के वॉल्ट में रहता है. मार्च, 2024 तक आरबीआई के पास 822 टन सोना था. इसमें से 408 सोना भारत में ही रखा गया है, जबकि 413 टन से ज्यादा सोना विेदश में सुरक्षित है. भारत का ज्यादातर सोना बैंक ऑफ इंग्लैंड और यूके स्थित बैंक ऑफ इंटरनेशनल सेटलमेंट (BIS) में रखे हुए हैं.
अमेरिका के गोल्ड की वैल्यू कितनी
जून, 2024 तक अमेरिका के पास 8,000 टन सोने का रिजर्व था. यह अमेरिका के कुल रिजर्व का 75 फीसदी हिस्सा है. इतना ही नहीं अमेरिका के गोल्ड की कीमत भी करीब 543 अरब डॉलर (करीब 44.52 लाख करोड़ रुपये) बताई जाती है. अगर कीमत के लिहाज से देखा जाए तो भारतीय लोगों के मुकाबले तिहाही से भी कम होगी.
Tags: Business news, Gold, Gold investment, Gold price
FIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 14:45 IST