पत्‍नी के लिए खरीदा 3.80 लाख का नेकलेस, बदले में मिला 8 करोड़ रुपये का रिटर्न गिफ्ट

नई दिल्‍ली. ‘लेडी लक’ ऐसे ही नहीं इस शब्‍द की पूरी दुनिया कायल है. अगर यह लक काम कर जाए तो आप पलक झपकते रंक से राजा बन जाते हैं. भारतीय मूल एक व्‍यक्ति के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ और पलक झपकते ही वह 8 करोड़ का मालिक बन बैठा. भारतीय मूल के इंजीनियर बालूसुब्रमणियन चितंबरम सिंगापुर में बीते 21 साल से काम कर रहे हैं. उन्‍होंने पिछले दिनों अपनी पत्‍नी के लिए एक गिफ्ट खरीदा और रिटर्न में जो मिला, उससे चितंबरम की किस्‍मत ही बदल गई.

चितंबरम ने करीब 2 महीने पहले पत्‍नी के लिए सोने का हार खरीदा था. उन्‍होंने यह खरीदारी सिंगापुर के मुस्‍तफा ज्‍वैलर्स से की थी, जो हर साल एक लकी ड्रॉ भी निकालते हैं. दरअसल, मुस्‍तफा ज्‍वैलर्स के इस लकी ड्रॉ में वही ग्राहक शामिल हो सकते हैं, जिन्‍होंने साल में करीब 250 डॉलर या उससे ज्‍यादा की ज्‍वैलरी खरीदी हो. चितंबरम ने पत्‍नी के लिए 6 हजार सिंगापुर डॉलर (करीब 3.80 लाख रुपये) का नेकलेस खरीदा था. लिहाजा वे इस लकी ड्रॉ में शामिल होने के योग्‍य थे.

ये भी पढ़ें – IPO तो बहुत खरीदे, इस NFO में पैसे लगाकर देखो, लॉन्‍ग टर्म में दे सकता है बंपर रिटर्न, 2 दिसंबर तक है मौका

24 नवंबर को खुली किस्‍मत
मुस्‍तफा ज्‍वैलर्स ने बीते 24 नवंबर को अपने लकी ड्रॉ का ऐलान किया और इस बार यह जैकपॉट चितंबरम के हाथ लगा. चितंबरम ने बताया कि इसी दिन उनके पिता की चौथी पुण्‍यतिथि थी और लगा कि यह उनका ही आशीर्वाद है. लिहाजा इस खुशी को सबसे पहले अपनी मां के साथ साझा किया और सिंगापुर में रहने वाले अपने लोगों के लिए भी कुछ हिस्‍सा दान करने का फैसला किया.

चितंबरम का सिंपल फॉर्मूला, ‘घरवाली की सुनो’
चितंबरम का कहना है कि उनका इनाम जीतना सिर्फ किस्‍मत और संयोग की बात नहीं है, यह जिंदगी के एक नियम से भी जुड़ा है. उनका नियम है कि पत्‍नी की सलाह को हमेशा सुनते हैं. ऐसा ही एक मामला अप्रैल, 2023 में मलेशिया में भी सामने आया था, जहां चेंग नाम का एक व्‍यक्ति अपनी पत्‍नी की सलाह पर लॉटरी खरीदने गया था. इनाम में भी उसे 9 लाख डॉलर मिले थे. दरअसल, चेंग हमेशा सामान्‍य लॉटरी टिकट खरीदते थे, लेकिन उस दिन पत्‍नी सलाह पर दूसरा टिकट खरीदा और किस्‍मत खुल गई.

स्‍टोर को भी मिली लोकप्रियता
चितंबरम के इनाम जीतने से न सिर्फ उनकी किस्‍मत खुली, बल्कि मुस्‍तफा ज्‍वैलर्स को भी इसका फायदा मिला. दरअसल, इस स्‍टोर ने अपने मंथली ड्रॉ में भी कई ग्राहकों को 5 हजार डॉलर तक का इनाम दिया, लेकिन चितंबरम की जीत ने स्‍टोर को फेमस कर दिया. अब यह स्‍टोर अपने कस्‍टमर के बीच काफी लोकप्रिय हो गया है, जहां ग्राहकों की भीड़ लगातार बढ़नी शुरू हो गई है.

Tags: Business news, Lottery, Lottery Results

Source link

Leave a Comment