इंडिगो एयरलाइंस को महंगी पड़ी ये छोटी-सी भूल, देना पड़ा 70 लाख रुपये जुर्माना

नई दिल्ली. नियमों की अनदेखी करना इंडिगो एयरलाइंस को बेहद भारी पड़ा. इस साल 14 जनवरी में मुंबई हवाई अड्डे की हवाई पट्टी के पास यात्रियों के खाना खाने की घटना के संबंध में 70 लाख रुपये का घटा हुआ जुर्माना चुकाया है. यह जुर्माना नियामक बीसीएएस को चुकाया गया। इस घटना के लिए ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) ने 18 जनवरी को एयरलाइन पर 1.2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था.

इंडिगो ने मंगलवार को शेयर बाजार को बताया कि उसकी अपील पर बीसीएएस ने 12 अगस्त के आदेश के जरिये जुर्माने को घटाकर 70 लाख रुपये कर दिया था. कंपनी ने कहा कि उसने 10 सितंबर, 2024 को बीसीएएस को संशोधित जुर्माना राशि का भुगतान कर दिया.

ये भी पढ़ें- नया-नया स्कूटर 20 दिन में हुआ खराब, कंपनी ने जब एक नहीं सुनी तो गुस्साए ग्राहक ने शोरूम में लगा दी आग

क्या था मामला

इस साल 14 जनवरी को मुंबई हवाई अड्डे पर गोवा-दिल्ली इंडिगो फ्लाइट के यात्रियों को मुंबई हवाई अड्डे पर विमान के बगल में सड़क पर खाना खाते देखा गया था. दिल्ली में घने कोहरे के कारण फ्लाइट का रूट बदल दिया गया था. नियम के अनुसार, एयरपोर्ट पर टरमैक पर खाना माना है, लेकिन जब यात्री विमान से उतरे, तो एयरलाइंस ने उन्हें जमीन पर बैठने की अनुमति दी, और उन्हें फूड भी परोसा गया.

इससे पहले भी डीजीसीए ने इंडिगो एयरलाइंस पर कई अन्य कारणों से जुर्माना लगाया है. इनमें लापरवाही से जुड़े मामले हैं.

(भाषा से इनपुट के साथ)

Tags: Business news, Indigo Airlines, Mumbai airport

Source link

Leave a Comment