Indigo Q2 Results: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (Indigo) के लिए बुरी खबर है. दरअसल, इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) ने शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं. कंपनी को जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में 987 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट लॉस हुआ है. एक साल पहले कंपनी 189 करोड़ रुपये के मुनाफे में थी. कंपनी का शेयर 25 अक्टूबर को बीएसई पर 3 फीसदी टूटकर 4383.15 रुपये पर बंद हुआ.
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान इंडिगो का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 13.6 फीसदी बढ़कर 16969.6 करोड़ रुपये हो गया. सितंबर 2023 तिमाही में यह 14943.9 करोड़ रुपये था.
ये भी पढ़ें- अब तो शुरू कर ही दो अपना काम, मोदी सरकार ने लोन की रकम पर कर दिया बड़ा ऐलान
EBITDA में गिरावट
EBITDA घटकर 2434 करोड़ रुपये रह गया, जो सितंबर 2023 तिमाही में 2446.5 करोड़ रुपये था. EBITDA मार्जिन 14.3 फीसदी पर आ गया, जो एक साल पहले 16.4 फीसदी था. सितंबर 2024 तिमाही के दौरान इंडिगो के पैसेंजर एक साल पहले के मुकाबले 5.8 फीसदी बढ़कर 2.78 करोड़ रुपये हो गए.
चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में मुनाफा 47 फीसदी घटा
अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही में इंडिगो का नेट कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 47 फीसदी गिरकर 1742.1 करोड़ रुपये रह गया. एक साल पहले यह 3279.5 करोड़ रुपये था.
ये भी पढ़ें- शेयर बाजार धड़ाम, निवेशकों के ₹10 लाख करोड़ स्वाहा, मार्केट में किस वजह से आई सुनामी?
मार्केट कैप घटकर 1.69 लाख करोड़ रुपये पर
कंपनी का मार्केट कैप घटकर 1.69 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है. कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 49.29 फीसदी हिस्सेदारी थी.
Tags: Indigo Airlines, Indigo flight
FIRST PUBLISHED : October 25, 2024, 19:05 IST