नई दिल्ली. सीपीयू कंप्यूटर का दिमाग माना जाता है. इसे किसने इजाद किया यह बहस का विषय हो सकता है लेकिन पहला कमर्शियल सीपीयू लाने वाली कंपनी इंटेल थी. एक समय था जब अमेरिका की सिलिकॉन वैली में इंटेल की तूती बोलती थी. यह सबसे बड़ी सीपीयू और सेमीकंडक्टर निर्माता था. लेकिन समय के साथ इस क्षेत्र में और कंपनियां भी आईं और इंटेल को जबरदस्त मुकाबला झेलना पड़ा. अब स्थिति यह है कि कंपनी मुनाफा कमाने तक के लिए संघर्ष करती दिख रही है.
इस बीच कंपनी के सीईओ के पेट गेल्सिंगर के ट्वीट्स वायरल हो गए हैं. ट्विटर पर उनका जमकर मजाक बनाया जा रहा है. दरअसल, कंपनी के शेयरों में तेज गिरावट के बाद गेलसिंगर ने अचानक धार्मिक ट्वीट करना शुरू कर दिया था. इन्हीं ट्वीट के लिए स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. लोगों का कहना है कि ये सब करने से कंपनी की हालत में सुधार नहीं आएगा.
ट्वीट्स पर यूजर्स के कुछ मजेदार रिप्लाई
गेल्सिंगर का ट्वीट- कभी किसी ने भगवान को नहीं देखा, लेकिन उनके बेटे को देखा है…जो खुद भगवान है…” इस पर एक यूजर ने लिखा, “क्या हम कभी इंटेल के शेयरों में तेजी देख पाएंगे?”
एक दूसरे यूजर ने लिखा, “ऐसा लगता है कि अब भगवान की इंटेल को बचा पाएंगे.” गेल्सिंगर ने एक और ट्वीट में लिखा, “इस तरह हमें पता चलता है कि हम उसमें रहते हैं और वह हममें बसता है. उसने हमें अपनी रूह का हिस्सा दिया है.”
इस पर एक यूजर ने लिखा, “जितना मन उतनी प्रार्थना कर लो अब इंटेल को भगवान भी नहीं बचा सकता.”
क्या हुआ इंटेल के साथ
इंटेल ने 1 अगस्त को जून तिमाही के नतीजे जारी किए थे. कंपनी की सेल 1 फीसदी की गिरावट देखी. वार्षिक आधार पर कंपनी को तिमाही में 1.6 अरब डॉलर का नुकसान हुआ. जबकि इससे पिछले वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 1.5 अरब डॉलर का लाभ हुआ था. नतीजों के कारण कंपनी के शेयरों में तब इतनी गिरावट आई कि एक दिन में उसकी मार्केट वैल्यू में से 40 अरब डॉलर साफ हो गए. इसके बाद इंटेल के शेयर लगातार वहां से रिकवरी का प्रयास कर रहे हैं. मंगलवार को शेयर 2.68 फीसदी उठकर बंद हुए. वहीं, 5 दिन में ये 13 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुके हैं. लेकिन 1 महीने के अंतराल पर देखें तो इसमें हल्की गिरावट दिखती है. वहीं, इस साल अब तक यह 55 फीसदी टूट चुके हैं. इतना ही नहीं कंपनी ने 15,000 लोगों की छंटनी का भी ऐलान कर दिया है. इन्हीं सब वजहों से इंटेल के सीईओ के ट्वीट्स पर जमकर मजाक बन रहा है.
Tags: Business news
FIRST PUBLISHED : September 18, 2024, 17:43 IST