ब्लैक में बिक रहा है iPhone का ये मॉडल, दुकानदार सरेआम मांग रहे ज्यादा पैसा

हाइलाइट्स

आईफोन 16 के दो मॉडल की बाजार में सबसे ज्‍यादा डिमांड. ग्राहक इसके लिए 10 हजार रुपये तक ज्‍यादा देने को तैयार. ऐपल ने पिछले महीने 16 तारीख को इसे लांच किया था.

नई दिल्‍ली. भारत में आईफोन का क्रेज किस कदर है, इसकी एक बानगी तो आप आईफोन 16 की लांचिंग पर देख ही चुके हैं. जहां पर लोग रात से ही देश में दो स्‍टोर पर लाइन लगाए खड़े थे और सुबह भी हजारों की भीड़ ऐपल के स्‍टोर पर देखी गई थी. अब ताजा खबर ये है कि देश में आईफोन की दीवानगी इस कदर बढ़ चुकी है कि लोग इसे ब्‍लैक में खरीदने तक को तैयार हो गए हैं.

दरअसल, देश के कई शहरों से ऐसी खबरें आई है कि दुकानदार आईफोन 16 के एक खास मॉडल के लिए फोन की वास्‍तविक कीमत से 10 हजार रुपये ज्‍यादा तक वसूल रहे हैं. दीगर बात ये है कि ग्राहक भी बिना कोई सवाल किए 10 हजार रुपये ज्‍यादा देने को तैयार हैं. यह खेल दिल्‍ली-मुंबई और जयपुर जैसे शहरों में बखूबी चल रहा है. ‘हिन्‍दुस्‍तान’ के मुताबिक, इसकी जानकारी देश के तमाम दुकानदारों से पूछताछ के बाद सामने आई है.

ये भी पढ़ें – शादियों के सीजन में इधर सालियां करेंगी ‘शरारत’, उधर इन कंपनियों को होगा प्रॉफिट, भागेंगे शेयर

कौन सा है यह क्रेजी मॉडल
देश के कई दुकानदारों से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राहक आईफोन 16 प्रो मैक्‍स मॉडल को लेकर क्रेजी हो गए हैं. इस खास मॉडल और इसके खास कलर के लिए दुकानदार उनसे 10 हजार रुपये तक ज्‍यादा मांग रहे हैं और ग्राहक भी खुशी-खुशी यह रकम दे देते हैं. जयपुर के एक रिटेल दुकानदार ने बताया कि iPhone 16 Pro Max को 10 हजार रुपये ज्‍यादा लेकर बेचा जा रहा है और लोग इसे आराम से खरीदने को तैयार हैं.

किस रंग पर लट्टू हैं भारतीय
दुकानदार से जब यह पूछा गया कि आखिर भारतीय ग्राहक किस कलर के फोन को सबसे ज्‍यादा पसंद कर रहे हैं तो उनका जवाब था Desert Titanium colour. यह हल्‍के पिंक कलर का फोन होता है और आईफोन 16 प्रो या प्रो मैक्‍स मॉडल खरीदने वाले ज्‍यादातर ग्राहक यही कलर मांगते हैं. किसी भी अन्‍य कलर की तुलना में यह सबसे ज्‍यादा बिकने वाला कलर बन गया है. हालांकि, दूसरे कलर के फोन पर भी दुकानदार 5 से 6 हजार रुपये ज्‍यादा वसूल रहे हैं.

कंपनी नवंबर से करेगी डिलीवरी
ऐसा नहीं है कि आईफोन 16 के कुछ मॉडल पर ज्‍यादा पैसे वसूलने में सिर्फ दुकानदारों की गलती है. वे तो सिर्फ ग्राहकों की डिमांड पूरी करने का फायदा उठा रहे हैं. ऐपल की वेबसाइट पर भी इस मॉडल की डिलीवरी नवंबर महीने से किए जाने की बात कही जा रही है. लेकिन, ग्राहक इसका वेट करने के बजाय ज्‍यादा पैसे देकर खरीदना बेहतर समझ रहे हैं. मुंबई के थाणे स्थित एक दुकानदार ने तो बाकायदा सोशल मीडिया पर पोस्‍ट डालकर iPhone 16 Pro Max 256GB के White Titanium कलर वाले मोबाइल को 1.55 लाख रुपये में बेचने का ऑफर दिया है, जो मूल कीमत से 10 हजार रुपये ज्‍यादा है.

Tags: Apple Latest Phone, Business news, New Iphone

Source link