अमेरिकी डिवाइस के दीवाने हुए रूसी, व्लादिमीर पुतिन का भी नहीं रहा खौफ, डेढ़ गुना कीमत देने को तैयार

नई दिल्ली. दिग्गज टेक कंपनी ऐपल की आईफोन 16 (iPhone 16) सीरीज की बिक्री भारत में शुरू हो गई है. कंपनी ने 9 सितंबर को अपने मेगा इवेंट ‘इट्स ग्लोटाइम’ में एआई (AI) फीचर्स के साथ आईफोन 16 को पेश किया था. वहीं, रूस के लोग इसकी महंगी कीमतों से बेफिक्र होकर प्री-ऑर्डर कर रहे हैं.

एक रीसेलर ने शुक्रवार को रॉयटर्स को बताया कि रूस में नए आईफोन के लिए प्री-ऑर्डर की मांग इसके पिछले मॉडल की तुलना में 15 फीसदी ज्यादा है. भले ही यह पश्चिमी देशों की तुलना में कम से कम 50 फीसदी ज्यादा महंगा है.

रूस में ग्रे मार्केट इंपोर्ट वैध
यूक्रेन युद्ध की वजह से ऐपल ने रूस में ऑफिशियली सब कुछ बेचना बंद कर दिया. रूस ने इसका तोड़ निकालते हुए ब्रांड की अनुमति के बिना देश में सामानों को प्रवेश करने की अनुमति देने के लिए तथाकथित ग्रे या पैरलेल इंपोर्ट को वैध कर दिया.

दूसरे देशों से डिवाइस मंगा रहे सेलर्स
बिना किसी देश का नाम लिए इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर रिस्टोर की प्रवक्ता ल्यूडमिला सेमुशिना ने कहा कि इस महीने बिक्री के लिए जाने वाले आईफोन रूस में ‘सभी जगह’ से आए हैं.

कई देशों ने नहीं लगाए हैं रूस पर बैन
तुर्की, चीन, भारत, कजाकिस्तान समेत कई देशों ने रूस के खिलाफ बैन नहीं लगाए हैं. यूक्रेन संघर्ष शुरू होने के बाद से इन देशों के रूस के साथ ट्रेड में तेज बढ़ोतरी देखी गई है.

सेमुशिना ने कहा, “पिछले साल के आईफोन 15 के प्री-ऑर्डर की तुलना में इस बार प्री-ऑर्डर में 15 फीसदी तेजी आई है.”

Tags: New Iphone

Source link

Leave a Comment