ईरान के पास तेल, तो इजरायल के पास तकनीक, जानिए कौन कितना ताकतवर

हाइलाइट्स

2023 में इज़राइल की जीडीपी 509.90 बिलियन अमेरिकी डॉलर रही.इकोनॉमी के लिहाज से ईरान, इजरायल से पिछड़ा हुआ है.ईरान की कमाई का सबसे बड़ा स्त्रोत तेल और प्राकृतिक गैस भंडार हैं.

Iran-Isreal War: इस वक्त पूरी दुनिया की निगाहें मीडिल ईस्ट पर आकर टिक गई हैं. न्यूज पेपर और चैनल पर जंग के चलचित्र चल रहे हैं. पहले इजरायल ने नसरल्लाह को मारा तो अब ईरान ने तेल अवीव पर रॉकेट और मिसाइलों की बरसात कर दी. वैसे तो मीडिल ईस्ट में इजरायल का मुस्लिम देशों के साथ संघर्ष सालों से चला आ रहा है. लेकिन, अक्टूबर 2023 में हमास के इजरायल पर हमले के बाद से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. लड़ाई इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रही थी और इसमें ईरान भी कूद गया. चूंकि, ईरान ने इजरायल पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है. ऐसे में बड़ी जंग के हालात बन गए हैं और ये युद्ध बड़े पैमाने पर हुआ तो पूरी दुनिया को इसका खामियाजा भुगतना होगा.

जंग किसी भी मुल्क के लिए अच्छी नहीं होती है, क्योंकि इसमें बड़े पैमाने पर तबाही होती है. ईरान और इजरायल दोनों ही देश यह जानते हैं कि इस जंग से उन्हें बड़ी आर्थिक क्षति होगी. ये दोनों देश आर्थिक रूप से मजबूत हैं, जहां ईरान के पास तेल के भंडार हैं तो इजरायल अपनी तकनीक से दुनिया में जाना जाता है. ईरान की कमाई तेल से होती है तो इजरायल तकनीक बेचकर पैसा कमाता है. चूंकि, जंग में पैसा और ताकत दोनों चाहिए तब ही जीत संभव है. इसलिए आइये आपको बताते हैं कि अर्थव्यवस्था और आर्मी दोनों के लिहाज से ईरान और इजरायल कितने ताकतवर हैं.

ये भी पढ़ें- ईरान-इजरायल जंग ने बढ़ा दी दुनिया की धड़कन, अब फूटेगा महंगाई बम, जानिए आम आदमी को कहां घाटा और कहां फायदा?

कितनी मजबूत इजरायल की इकोनॉमी

वर्ल्ड बैंक के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 2023 में इज़राइल की जीडीपी 509.90 बिलियन अमेरिकी डॉलर थी, जिसके इस साल के आखिरी तक 535 बिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है. ग्लोबल इकोनॉमी में इजरायल की अर्थव्यवस्था की 0.48 प्रतिशत की हिस्सेदारी है.

इजरायल की जीडीपी के अहम घटक में कृषि, कंस्ट्रक्शन, ट्रांसपोर्ट और यूटिलिटी है यानी यहां से इजरायल जबरदस्त कमाई करता है. यह मुल्क अपनी तकनीक और हथियारों के लिए भी पूरी दुनिया में जाना जाता है. इजरायल की टेक कंपनीज दुनियाभर में अपने इनोवेटिव प्रोडक्ट्स के लिए जानी जाती हैं.

ऑटिक्स, मेडिसीन, बायोटेक्नोलॉजी और कम्प्यूटर साइंस के क्षेत्र में इजरायल कई एडवांस प्रोडक्ट्स हैं, जिनकी मांग दुनियाभर में है. इन सेक्टर्स से भी इजरायल अच्छी कमाई करता है.

अर्थव्यवस्था के लिहाज से कितना ताकतवर ईरान

अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर ईरान, इजरायल से थोड़ा कमजोर है. 2024 में ईरान की जीडीपी $388.84 बिलियन रहने का अनुमान है. ईरान की अर्थव्यवस्था और कमाई का सबसे बड़ा स्त्रोत तेल और प्राकृतिक गैस भंडार हैं. ईरान नेचुरल गैस के भंडार के मामले में दुनिया में दूसरे स्थान पर और ऑयल रिजर्व के मामले में चौथे स्थान पर है. ईरान, दुनिया के कई देशों को तेल और नेचुरल गैस का निर्यात करता है.

इजरायल और ईरान की सैन्य शक्ति

ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स के अनुसार, इजरायल की आर्मी दुनिया की टॉप 20 सैन्य शक्तियों में आती है और इसका नंबर 17वां है. पूरी दुनिया में 14वीं बड़ी फौज ईरान के पास है इसलिए सैन्य शक्ति के मामले में ईरान, इजरायल से आगे है. इज़रायल के पास एक विशाल सैन्य तंत्र है. इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रैटेजिक स्टडीज के अनुसार, इज़राइल में सेना, नौसेना और अर्धसैनिक बलों में 169,500 एक्टिव जवान हैं. इसके अलावा, 465,000 रिजर्व फोर्स हैं, जबकि 8,000 इसके अर्धसैनिक बल का हिस्सा हैं.

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ईरानी आर्म्ड फोर्सेस (Islamic Revolutionary Guards Corps) मध्य पूर्व में सबसे बड़ी आर्मी है, जिसमें कम से कम 580,000 एक्टिव जवान और करीब 200,000 रिजर्व फोर्स है.

Tags: Business news, Iran news, Israel Iran War

Source link

Leave a Comment