नई दिल्ली. इजरायल ने 10,000 भारतीय कंस्ट्रक्शन वर्कर के लिए एक बार फिर से भर्ती अभियान चलाने के संबंध में भारत से संपर्क किया है. इजरायल 5000 केयरटेकर की भी भर्ती करेगा. ये लोग हेल्थ केयर प्रोफेशनल की तरह काम करेंगे. पिछले साल भी इज़रायल की तरफ़ से इसी तरह का अनुरोध किया गया था.
इजराइल के पॉपुलेशन इमीग्रेशन एण्ड बॉर्डर ऑथोरिटी (PIBA) को चार अलग-अलग जॉब रोल्स के लिए लोगों की जरूरत है. इसमें फ्रेमवर्क, आयरन बेंडिंग, प्लास्टरिंग और सेरेमिक टाइलिंग शामिल है. PIBA की टीम अगले सप्ताह इस रिक्रूटमेंट के लिए भारत का दौरा करेगी. कंस्ट्रक्शन वर्कर की भर्ती के अभियान का दूसरा चरण महाराष्ट्र में होगा.
इसके अलावा इजरायल को अपनी हेल्थकेयर सेवाओं में सुधार लाने के लिए 5000 केयरटेकर की जरूरत है. इसके लिए उम्मीदवार को कम से कम दसवीं पास होना होगा और उसके पास मान्यता प्राप्त भारतीय संस्थान की ओर से जारी किया गया सर्टिफिकेट होना चाहिए. साथ ही उन्होंने केयरगिविंग कोर्स पूरा किया हो. उनके पास 990 घण्टे का ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग अनुभव होना चाहिए. ऐसे ही लोग इस जॉब के लिए आवेदन कर पाएंगे.
इजरायल के लिए कंस्ट्रक्शन वर्करों की भर्ती के पहले चरण में कुल 16832 उम्मीदवारों ने स्किल टेस्ट दिया था. इसमें से 10349 को चुना गया था. चुने गए उम्मीदवारों को 1.92 लाख रुपसे प्रति माह वेतन और इसके साथ मेडिकल इंश्योरेन्स, भोजन एवं आवास सुविधाएं दी जाती हैं. इन श्रमिकों को हर महीने 16,515 रुपये का बोनस भी दिया जाता है. पिछले साल नवंबर में दोनों सरकारों के बीच समझौता होने के बाद राष्ट्रीय कौशल विकास निगम ने भर्ती के लिए सभी राज्यों से संपर्क किया था. भर्ती अभियान का पहला दौर उत्तर प्रदेश, हरियाणा और तेलंगाना में चलाया गया था.
Tags: Business news, Israel
FIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 23:29 IST