नई दिल्ली. अमेरिकी फार्मा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन (J&J) को एक बड़ा झटका लगा है. कंपनी को कनेक्टिकट (यूएस) के एक व्यक्ति को 15 मिलियन डॉलर (करीब 125 करोड़ रुपये) का मुआवजा देना होगा. इस व्यक्ति ने आरोप लगाया था कि कंपनी के टैल्क पाउडर का इस्तेमाल करने से उसे मेसोथेलियोमा नामक दुर्लभ प्रकार का कैंसर हो गया. पीड़ित व्यक्ति इवान प्लॉटकिन ने 2021 में जॉनसन एंड जॉनसन पर मुकदमा दर्ज कराया था, जब उन्हें मेसोथेलियोमा की बीमारी का पता चला.
उन्होंने दावा किया कि दशकों तक कंपनी के बेबी पाउडर का उपयोग करने के कारण वह इस बीमारी से ग्रस्त हुए. कनेक्टिकट की फेयरफील्ड काउंटी सुपीरियर कोर्ट की जूरी ने कंपनी को दोषी पाया और कंपनी को 15 मिलियन डॉलर मुआवजा देने का आदेश दिया. इसके अलावा, जूरी ने यह भी कहा कि कंपनी पर अतिरिक्त दंडात्मक जुर्माना लगाया जाना चाहिए, जिसकी राशि बाद में केस की देखरेख कर रहे जज द्वारा तय की जाएगी.
ये भी पढ़ें- हुंडई पर भरोसा नहीं! दो दिन बाद खुलेगा पैसा डबल करने वाला आईपीओ, GMP सुपर से भी ऊपर
कानूनी प्रक्रिया और बयान
प्लॉटकिन के वकील बेन ब्रेली ने कहा, “इवान प्लॉटकिन और उनकी टीम इस फैसले से बेहद खुश हैं. यह दर्शाता है कि जॉनसन एंड जॉनसन को उनके टैल्क पाउडर उत्पाद की बिक्री और मार्केटिंग के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है, जिसमें एस्बेस्टस पाया गया था.” हालांकि, जॉनसन एंड जॉनसन ने इस फैसले को चुनौती देने की बात कही है. कंपनी के लिटिगेशन वाइस प्रेसिडेंट एरिक हास ने कहा, “हम इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगे, क्योंकि यह पूरी तरह से गलत है. जूरी को इस मामले के अहम तथ्यों से दूर रखा गया, जिनसे साबित होता है कि टैल्क सुरक्षित है, इसमें एस्बेस्टस नहीं है और यह कैंसर नहीं करता.”
जॉनसन एंड जॉनसन की अन्य कानूनी चुनौतियां
यह फैसला ऐसे समय आया है जब जॉनसन एंड जॉनसन करीब 62,000 अन्य मामलों से भी जूझ रही है. इन मामलों में महिलाओं का दावा है कि टैल्क के उपयोग से उन्हें ओवरी और अन्य स्त्री रोग संबंधी कैंसर हो गया है. कंपनी ने इन मामलों का समाधान करने के लिए लगभग 9 अरब डॉलर की राशि देकर सुलह करने की योजना बनाई है, जो फिलहाल कानूनी प्रक्रिया का सामना कर रही है. हालांकि, यह सुलह केवल ओवरी और अन्य कैंसर से संबंधित मामलों के लिए है और मेसोथेलियोमा से जुड़े मामलों पर लागू नहीं होती. इससे पहले भी कंपनी ने कुछ मेसोथेलियोमा मामलों का समाधान किया है, लेकिन इस तरह के मामलों के लिए कोई राष्ट्रीय स्तर की सुलह प्रस्तावित नहीं की है.
क्या है मेसोथेलियोमा?
मेसोथेलियोमा एक दुर्लभ प्रकार का कैंसर है जो मुख्य रूप से फेफड़ों के बाहरी आवरण को प्रभावित करता है. यह बीमारी मुख्य रूप से एस्बेस्टस के संपर्क में आने से होती है. एस्बेस्टस एक प्रकार का खनिज होता है, जिसे टैल्क पाउडर में मिलाए जाने का आरोप है.
Tags: Business news
FIRST PUBLISHED : October 16, 2024, 16:02 IST