Who is Larry Fink: अगर आपसे पूछा जाए कि अमेरिका और दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है, तो आप तपाक से एलन मस्क, जेफ बेजोस और बिल गेट्स समेत कुछ लोगों के नाम गिना देंगे. इन सभी लोगों के सिर पर दुनिया के सबसे दौलतमंद शख्स होने का ताज सजा है. हालांकि, इन सब लोगों से अमेरिका में एक अमीर आदमी है लेकिन उसका नाम कभी बिलेनियर लिस्ट में नहीं रहा है. लैरी फिंक, अमेरिका का वह शख्स है जिसके पास जनता की सबसे बड़ी जमा पूंजी है. ब्लैकरॉक, एसेट मैनेजमेंट के तहत 7.4 ट्रिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया में सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी है और लैरी फिंक इसके सीईओ हैं. दिसंबर 2024 तक ब्लैकरॉक का मार्केट कैप ₹12.808 ट्रिलियन है. मार्केट कैप के हिसाब से ब्लैकरॉक को दुनिया की 102वीं सबसे मूल्यवान कंपनी है.
क्या है ब्लैकरॉक का एसेट मैनेजमेंट कारोबार
दरअसल, एसेट मैनेजमेंट फर्म, म्यूचुअल फंड बिजनेस करने वाली कंपनियां होती हैं, जहां करोड़ों लोग अपना पैसा लगाते हैं और ये एसेट मैनेजमेंट फर्म दुनियाभर की कंपनियों में निवेश करती हैं. ब्लैकरॉक का एसेट अंडर मैनेजमेंट कारोबार 1150000 करोड़ डॉलर तक पहुंच गया है.
एसेट मैनेजमेंट कारोबार के तहत ब्लैकरॉक के पास इतनी बड़ी जनता की जमा पूंजी कई देशों की अर्थव्यवस्था से ज्यादा है. खास बात है कि ब्लैकरॉक की वर्थ अमेरिका की जीडीपी की लगभग आधी है इसलिए लैरी फिंक को आधे अमेरिका का मालिक कहना गलत नहीं होगा, क्योंकि वे जनता की इस जमा पूंजी को मैनेज करते हैं. ये पैसा किन कंपनियों और दुनिया के किस बाजार में लगाना है इसका फैसला लैरी फिंक लेते हैं. ब्लैकरॉक की दुनिया की हर बड़ी कंपनी में हिस्सेदारी है. इनमें भारत की भी कई बड़ी कंपनियां शामिल हैं.
अरबपतियों में क्यों नहीं लैरी फिंक की गिनती
सवाल है कि ब्लैकरॉक के पास इतना पैसा होने के बावजूद लैरी फिंक की गिनती दुनिया के अमीरों में क्यों नहीं होती है. इसकी एक सीधी-सी वजह है कि कंपनी के पास यह पैसा जनता की रकम है, जिसे ब्लैकरॉक सिर्फ मैनेज करती है. व्यक्तिगत तौर पर लैरी फिंक अरबपतियों की दौड़ में नहीं है.
फोर्ब्स मैगजीन के अनुसार अप्रैल 2022 में लैरी फिंक की कुल संपत्ति 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर आंकी गई. लेकिन, उनकी कंपनी के पास कई अरबपतियों से ज्यादा पैसा है. उनकी हैसियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लैरी फिंक के एक फैसले से दुनियाभर के शेयर बाजारों में हलचल बढ़ जाती है.
Tags: American billionaires, Business news, Mutual funds
FIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 10:38 IST