नई दिल्ली. रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के लिए 7,628 करोड़ रुपये की लागत से K9 वज्र तोपों की खरीद के लिए लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड के साथ शुक्रवार को एक करार पर मुहर लगाई. इससे सेना की मारक क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होने की संभावना है. अत्याधुनिक तकनीक से लैस यह तोप उच्च सटीकता के साथ लंबी दूरी के लक्ष्यों को निशाना बनाने में सक्षम है.
बताया जा रहा है कि मंत्रालय चीन से लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तैनाती के लिए लगभग 100 वज्र तोपें खरीद रहा है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘रक्षा मंत्रालय ने 7,628.70 करोड़ रुपये की कुल लागत से भारतीय सेना के लिए 155 मिमी/52 कैलिबर ‘के9 वज्र-टी सेल्फ-प्रोपेल्ड ट्रैक्ड आर्टिलरी तोप’ की खरीद के लिए लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड के साथ एक करार पर दस्तखत किए हैं.’
ये भी पढ़ें- 40 से कम उम्र के हैं भारत के 20% करोड़पति, जानें कहां से आ रहा उनके पास इतना पैसा
तोप की खूबियां
बयान में कहा गया है कि के9 वज्र-टी की खरीद से तोपखाने के आधुनिकीकरण को बढ़ावा मिलेगा और भारतीय सेना की जवाब देने की तैयारी मजबूत होगी. बयान के मुताबिक, “यह मल्टीपर्पस लॉन्ग रेंज गन भारतीय सेना की मारक क्षमता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और उसे सटीकता के साथ लक्ष्यों को भेदने में सक्षम बनाएगी. इसकी घातक मारक क्षमता सभी क्षेत्रों में तोपखाने की क्षमता को बढ़ाएगी.” बयान के अनुसार, यह तोप ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शून्य से नीचे के तापमान में भी काम करने की क्षमता रखती है. बयान के अनुसार, “यह परियोजना चार वर्षों की अवधि में नौ लाख से अधिक दिवस का रोजगार देगी और एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम) समेत विभिन्न भारतीय उद्योगों की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करेगी.”
लार्सेन एंड टुब्रो के शेयरों की स्थिति
आज शेयर बाजार में मचे कोहराम से लार्सन एंड टुब्रो भी नहीं सका. हालांकि, यह खबर शाम को आई इसलिए भी शेयरों पर इसका असर देखने को नहीं मिला. एलएंडटी के शेयर एनएसई पर 2.35 फीसदी की गिरावट के साथ 3629 रुपये पर बंद हुए. पिछले 1 महीने में यह शेयर 4 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है. एलएंडटी के पास अभी पावर सेक्टर के बड़े ऑर्डर्स हैं जिसकों देखते हुए लंबी अवधि में इसके शेयरों में अच्छी बढ़त आने की उम्मीद है. ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी ने इस स्टॉक को आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है. अगले 12 महीनों में इसका टारगेट प्राइस 4210 रुपये रखा गया है.
(भाषा के इनपुट के साथ)
Tags: Business news, Share market
FIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 21:27 IST