LIC को 606 करोड़ रुपये का नोटिस, जानिए किसने दिया बकाया रकम चुकाने का आदेश

नई दिल्ली. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को टैक्स अधिकारियों से फाइनेंशियल ईयर 2019-20 के लिए जीएसटी का कम भुगतान करने पर लगभग 605.58 करोड़ रुपये की मांग को लेकर नोटिस मिला है. एलआईसी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसे महाराष्ट्र जीएसटी प्राधिकरण से कर समेत ब्याज और जुर्माने के लिए नोटिस मिला है. बीमा कंपनी ने कहा कि आदेश के विरुद्ध मुंबई स्थित राज्य कर (अपील) के संयुक्त आयुक्त के समक्ष अपील की जा सकती है. कंपनी ने कहा कि यह मामला इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) के गलत लाभ और कम वापसी तथा देर से भुगतान पर ब्याज से संबंधित है.

ये भी पढ़ें- Explainer: एक का 10 करने वाली F&O ट्रेडिंग अच्छी या बुरी, 52000 करोड़ स्वाहा, फिर भी बैन नहीं, ऐसी क्या मजबूरी?

शेयरों पर क्या असर हुआ

इस खबर के सामने आने के बाद एलआईसी के शेयरों में गुरुवार को गिरावट देखने को मिली. लेकिन, आज एलआईसी के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. ये शेयर 1072 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं.

LIC ने क्या कहा

एलआईसी को मुंबई के राज्य कर उपायुक्त से 294 करोड़ रुपये का जीएसटी, 281 करोड़ रुपये ब्याज और 29 करोड़ रुपये जुर्माने का नोटिस मिला. बीमा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एलआईसी ने कहा कि उसकी वित्तीय स्थिति, परिचालन या अन्य गतिविधियों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा है.

इससे पहले जुलाई में, एलआईसी ने कहा कि उसने वित्त वर्ष 2019 के लिए 794 करोड़ रुपये के जीएसटी आदेश के लिए स्टेट टैक्स के उप आयुक्त, मुंबई द्वारा जारी आदेश के खिलाफ संयुक्त राज्य कर आयुक्त, मुंबई के सामने अपील दायर की थी.

(भाषा से इनपुट के साथ)

Tags: Business news, Insurance Company, Life Insurance

Source link