6 महीने में 10 लाख कारें बेचीं, फिर भी घाटे में मारुति, शेयरों में आई गिरावट

नई दिल्ली. देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने तिमाही नतीजे पेश कर दिए हैं, लेकिन नतीजे और उसमें हुए घाटे को देखकर मारुति के निवेशकों में मानो भगदड़ मच गई. तिमाही नतीजे आने के बाद कंपनी के शेयर 4 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए. दरअसल मारुति का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 18 प्रतिशत घटकर 3,102 करोड़ रुपये रह गया है. कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में 3,786 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय बढ़कर 37,449 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 37,339 करोड़ रुपये थी.

ये भी पढ़ें- भारत बन रहा दुनिया की फैक्ट्री, आंकड़े देख निकली चीन की हेकड़ी, सफल हो रहा Make in India का मकसद

नतीजों के बाद गिरे शेयर

मारुति ने बाजार के कारोबारी सत्र के दौरान नतीजे पेश किए. इसके बाद से ही कंपनी के शेयरों में गिरावट गहराने लगी और मारुति का शेयर 4 फीसदी की गिरावट के साथ 11046 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. हालांक, दिन के दौरान मारुति सुजुकी के शेयरों की कीमतों में 6 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली.

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी का शुद्ध लाभ 1,018 करोड़ रुपये की डेफर्ड टैक्स देनदारी से प्रभावित हुआ था. इस बारे में कंपनी ने अगस्त में बताया था. नतीजों में मारुति ने बताया कि FY25 की पहली छमाही में कंपनी ने कुल 10.63 लाख यूनिट्स बेचीं, इसमें घरेलू 9.15 लाख शामिल हैं और निर्यात की गई कारों की संख्या 1.48 लाख यूनिट्स हैं.

(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी खरीदी-बिक्री की सलाह नहीं हैं. चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श लेकर निवेश करें.)

Tags: Business news, Maruti Suzuki, Stock market today

Source link