नई दिल्ली. क्रिप्टोकरेंसी को भले ही अभी दुनिया में बहुत कम ही जगहों पर मान्यता प्राप्त हो लेकिन इसने एक बच्ची की जान बचाने के प्रयास में बड़ा योगदान दिया है. अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहने वाले सिकी चेन ने अपनी बेटी के इलाज के लिए सोशल मीडिया पर भावुक अपील की था. जिसके बाद एक ब्लॉकचेन एक्सपर्ट ने उनकी मदद के लिए एक मीम कॉइन बनाया. $MIRA नाम के इस मीम कॉइन की कीमत गुरुवार को ₹3.4 करोड़ ($400K) तक पहुंच गई.
सिकी चेन रनवे फाइनेंशियल के को-फाउंडर और सीईओ हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए अपनी बेटी की दुर्लभ ब्रेन ट्यूमर की बीमारी के बारे में जानकारी दी. उन्होंने लोगों से अपील की थी कि वे उनकी बेटी के इलाज के लिए जरूरी रिसर्च प्रोजेक्ट में योगदान दें.
पिता ने किया पोस्ट
चेन ने पोस्ट में लिखा, “यदि आप एक बटन दबाकर अपने बच्चे के ब्रेन ट्यूमर को ठीक कर सकते हैं, भले ही इसके बदले में आपकी जान चली जाए, तो हर माता-पिता बिना एक सेकंड गंवाए ऐसा करेंगे. लेकिन ऐसा कोई बटन नहीं है. लेकिन हमेशा कोई न कोई रास्ता होता है.” यह पोस्ट 25 दिसंबर को साझा की गई और तुरंत ही वायरल हो गई. हजारों लोगों ने इसे लाइक और रीट्वीट किया, जबकि कई लोगों ने उनके द्वारा साझा किए गए डिटेल्स पर सीधे दान दिया.
मीम कॉइन $MIRA ने की बड़ी मदद
लेकिन चेन और उनकी बेटी की मदद का सबसे बड़ा जरिया एक मीम कॉइन के रूप में सामने आया. एक ब्लॉकचेन विशेषज्ञ ने महज 20 मिनट में एक मीम कॉइन $MIRA बनाया और इसकी आधी सप्लाई चेन को भेज दी. चेन ने अपनी पोस्ट में लिखा, “किसी अजनबी ने मेरी बेटी के इलाज के लिए रिसर्च फंडिंग में मदद के लिए SOL पर एक मीमकॉइन $MIRA बनाया और इसकी आधी सप्लाई मुझे भेज दी. इसकी कीमत अब $400K तक पहुंच चुकी है और मैं समझ नहीं पा रहा कि क्या करूं.”
फंड का उपयोग बेटी के इलाज के लिए
चेन ने आगे बताया कि वह इस फंड का उपयोग अपनी बेटी के इलाज के लिए करेंगे. उन्होंने कहा, “मैंने तय किया है कि मैं आज अपनी सप्लाई का 10% बेचकर हैंकिनसन लैब को योगदान करूंगा और बाकी हिस्सा रखूंगा. मैं इसके अलावा कुछ भी बेचने से पहले 24 घंटे का नोटिस दूंगा.” इस घटना ने इंटरनेट पर लोगों के सहयोग और संवेदनशीलता का अनोखा उदाहरण पेश किया है. $MIRA मीम कॉइन ने सिकी चेन की बेटी के इलाज के लिए जरूरी धन जुटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
Tags: Business news, Cryptocurrency
FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 18:20 IST