कभी फुटपाथ पर सोने वाले मिथुन चक्रवर्ती ने कैसे बनाई करोड़ों की संपत्ति?

हाइलाइट्स

मिथुन चक्रवर्ती का जन्‍म एक साधारण परिवार में हुआ. केमिस्ट्री से ग्रेजुएशन के बाद वे नक्‍सल आंदोलन में शामिल हो गए. भाई की मौत के बाद उन्‍होंने नक्‍सलियों से नाता तोड़ लिया.

नई दिल्‍ली. मशहूर अभिन्‍ता मिथुन चक्रवर्ती को सिनेमा में उनके योगदान के लिए प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. सोमवार सुबह केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जूरी द्वारा मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के लिए चुने जाने की सूचना दी. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि 8 अक्टूबर को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में उन्हें यह सम्मान दिया जाएगा. 16 जून 1950 को कोलकाता में जन्मे मिथुन चक्रवर्ती का असली नाम गौरांग था. बॉलीवुड में लंबी पारी खेलने वाले कलाकारों में शामिल मिथुन आज भी रुपहले पर्दे पर सक्रिय हैं. मिथुन दा केवल बेहतरीन अभिनेता ही नहीं हैं, बल्कि वे माहिर कारोबारी भी हैं. वो मोनार्क ग्रुप ऑफ होटल्‍स के मालिक हैं जो कई होटल और रेस्‍टोरेंट्स चलाता है. ऊटी में उनका सबसे बड़ा होटल है. फिल्‍मों, बिजनेस और विज्ञापनों से अब तक कुल मिलाकर मिथुन दा 400 करोड़ रुपये मूल्‍य की संपत्ति (Mithun Chakraborty Net Worth) जोड़ चुके हैं.

मिथुन चक्रवर्ती ने नाम और संपत्ति, दोनों ही बहुत मेहनत करके कमाया है. आज करोड़ों में खेलने वाले मिथुन चक्रवर्ती ने घोर गरीबी भी देखी है. अपने संघर्ष के दिनों में उन्‍हें मुंबई के फुटपाथों पर कई रातें भूखे पेट गुजारनी पड़ी थी. लेकिन, अपनी मेहनत से उन्‍होंने अपनी किस्‍मत पलट दी. उनकी अमीरी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आज उनके कुत्‍ते भी ऐसी वाले कमरे में रहते हैं. उनके पास कुल 116 कुत्‍ते हैं. मिथुन चक्रवर्ती के मुंबई वाले घर में करीब 38 कुत्ते हैं, तो ऊटी वाले बंगले में भी 78 कुत्ते रहते हैं.

ये भी पढ़ें-  Tata ग्रुप विदेश में करेगा नाम रोशन, मोरक्को की सेना के लिए बनाएगा बख्तरबंद गाड़ियां

कई शहरों में महंगे घर
मिथुन चक्रवर्ती के पास मुंबई, ऊटी, कोलकाता जैस शहरों में घर और व्‍यावसायिक प्रतिष्‍ठान हैं. मिथुन दा के पास मुंबई में दो बंगले हैं. एक बांद्रा में है, तो दूसरा मड आइलैंड में है. ऊटी में मिथुन दा का एक फॉर्महाउस है जिसकी कीमत करोड़ों में है. मसिनागुड़ी में इनके 16 कॉटेज हैं. मैसूर में भी इनके पास 18 कॉटेज और कई रेस्टोरेंट हैं.

बिजनेस से की फिल्‍मों से ज्‍यादा कमाई
मिथुन चक्रवर्ती ने फिल्‍मों में से ज्‍यादा पैसा बिजनेस से बनाया है. उन्‍होंने बहुत समय पहले ही होटल बिजनेस शुरू कर दिया था. होटल व्‍यवसाय से मिथुन चक्रवर्ती खूब पैसा कमाते हैं. मिथुन चक्रवर्ती ऊटी के सबसे नामी होटलों में से एक मोनार्क ग्रुप ऑफ होटल्स के मालिक हैं. फिल्‍मों और बिजनेस के अलावा टीवी शो के जज के रूप में भी उनको अच्‍छा खासा पैसा मिला है. मिथुन चक्रवर्ती अब तक 350 फिल्‍मों में अभिनय कर चुके हैं. साल 1989 में मिथुन की एक साथ 17 फिल्में रिलीज हुई थीं. जो कि एक रिकॉर्ड है.

महंगी कारों के शौकीन
मिथुन चक्रवर्ती महंगी कारों के शौकीन हैं. उनके पास मर्सिडीज बेंज, वोक्सवैगन, फोर्ड एंडेवर, टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी महंगी गाड़ियां हैं. मिथुन चक्रवर्ती की पहचान गरीबों की मदद करने वाले इंसान के रूप में भी है और वो परोपकारी कार्यों के लिए अक्‍सर दान देते रहते हैं.

Tags: Bollywood celebrities, Business news, High net worth individuals, Mithun Chakraborty

Source link

Leave a Comment