मेट्रो, नमो भारत ट्रेन और दूसरे पब्लिक ट्रांसपोर्ट में चलेगा एक ही कार्ड, शॉपिंग और खाना-पीना भी इसी से

नई दिल्ली. नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (NCRTC) ने शुक्रवार को नमो भारत ट्रेनों में यात्रा के लिए को-ब्रांडेड नमो भारत NCMC कार्ड लॉन्च किए हैं. नमो भारत NCMC कार्ड से यात्री नमो भारत ट्रेनों और अन्य सार्वजनिक परिवहन सेवाओं के बीच एक सहज कनेक्टिविटी हासिल कर सकते हैं. मतलब, एक ही कार्ड से सभी जगह यात्रा की जा सकेगी. ये कार्ड सिर्फ यात्रा को आसान बनाने के लिए ही नहीं, बल्कि रोज़मर्रा के काम जैसे शॉपिंग और खाने-पीने के लिए भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं.

एनसीएमसी कार्ड मेट्रो, रेलवे और बसों सहित परिवहन के विभिन्न साधनों में यात्रा को सरल बनाते हैं. इससे देशभर में कई टिकटों या कार्डों की आवश्यकता समाप्त हो जाती है. एनसीआरटीसी के एक अधिकारी ने कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी की ‘वन नेशन, वन कार्ड’ पहल के तहत लॉन्च किया गया, एनसीएमसी यात्रियों के लिए एक सहज मंच प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो सार्वजनिक परिवहन के विभिन्न साधनों को एकीकृत करता है.”

बता दें कि वर्तमान में, साहिबाबाद और मेरठ साउथ के बीच कॉरिडोर का 42 किलोमीटर का हिस्सा चालू है, जिससे 9 स्टेशनों के बीच सर्विस चालू है. मेरठ मेट्रो के साथ-साथ पूरा दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर जून 2025 तक चालू होने की उम्मीद है.

कहां से ले सकते हैं NCMC कार्ड?
नमो भारत NCMC कार्ड्स RRTS स्टेशनों पर खरीदे जा सकते हैं और यात्री इसे एयरटेल थैंक्स ऐप के एयरटेल पेमेंट्स बैंक सेक्शन से भी खरीद सकते हैं. यात्रा के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए NCRTC ने एयरटेल पेमेंट्स बैंक के साथ साझेदारी की है और ये को-ब्रांडेड नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड्स (NCMC) पेश किए हैं.

इन कार्ड्स में डेबिट, प्रीपेड और प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (PPI-MTS) जैसे विकल्प शामिल हैं, जो मास ट्रांजिट सॉल्यूशंस के लिए उपयोगी हैं. इस पहल की शुरुआत NCRTC के कॉर्पोरेट कार्यालय में NCRTC के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल और एयरटेल पेमेंट्स बैंक के मुख्य परिचालन अधिकारी गणेश अनंतनारायणन की उपस्थिति में की गई.

NCRTC के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल ने कहा कि एयरटेल पेमेंट्स बैंक के साथ मिलकर नमो भारत NCMC कार्ड का लॉन्च NCRTC की ओर से क्षेत्र में निर्बाध कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

इस ‘ऑल-इन-वन’ कार्ड से यात्री न केवल भारत के पहले RRTS और अन्य सार्वजनिक परिवहन सेवाओं में आसानी से यात्रा कर सकेंगे, बल्कि इसका उपयोग यूटिलिटी और रिटेल पेमेंट्स के लिए भी कर सकेंगे.

Tags: Business news, Debit card, Domestic Travel, Save Money

Source link