नई दिल्ली. केंद्रीय कैबिनेट ने सोमवार (25 नवंबर) को बैठक में कई अहम फैसले लिए. बैठक में किसानों के लिए एक बड़ा फैसला लेते हुए नेचुरल फार्मिंग के लिए नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग (NMNF) बनाने का फैसला किया गया. इसके अलावा कैबिनेट ने छात्रों के लिए ही वन नेशन और वन सब्सक्रिप्शन (One Nation One Subscription) को भी लागू करने पर मंजूरी दी.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि नेशनल नेचुरल फार्मिंग मिशन पर 2481 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे और 1 करोड़ किसानों को इसके तहत कवर किया जाएगा. इसके अलावा नेचुरल फार्मिंग के लिए एक इकोसिस्टम बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने पूरे देश में मिशन मोड में नेचुरल फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए नेशनल नेचुरल फार्मिंग मिशन शुरू किया है.
युवाओं और छात्रों का मिलेगा ‘वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन’ का फायदा
वैष्णव ने कैबिनेट ब्रीफिंग में कहा, ‘वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन’ का सबसे बड़ा लाभ युवाओं और छात्रों का मिलेगा. हम सभी जानते हैं कि रिसर्च के लिए हाई क्वालिटी वाले प्रकाशनों की आवश्यकता होती है. वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन में सभी विश्वविद्यालय अपने संसाधनों को साझा करेंगे. सरकार सभी विश्व प्रसिद्ध जर्नल लाएगी. उनका सब्सक्रिप्शन लिया जाएगा और फिर देश के सभी शैक्षणिक संस्थानों को उपलब्ध कराई जाएगी, इस पर लगभग 6,000 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान लगाया गया है.”
अटल इनोवेशन मिशन 2.0 को मंजूरी
वैष्णव ने कहा कि युवाओं को इनोवेशन और उद्यमिता में आगे लाने के लिए भारत में अटल इनोवेशन मिशन शुरू हुआ. आज केंद्रीय कैबिनेट ने 2,750 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत के साथ अटल इनोवेशन मिशन 2.0 को मंजूरी दे दी है. हमें इनपुट मिला है कि छात्रों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसके पहले संस्करण में कोई स्थानीय भाषा अवधारणा नहीं थी. 30 ऐसे इनोवेशन सेंटर खोले जाएंगे जो स्थानीय भाषा में काम करेंगे.
PAN 2.O का ऐलान
वैष्णव ने कहा कि सरकार ने PAN 2.0 को मंजूरी दी है, जिसके तहत क्यूआर कोड के साथ परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) को मुफ्त में अपग्रेड किया जाएगा. PAN 2.0 प्रोजेक्ट पर 1435 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
Tags: Ashwini Vaishnaw
FIRST PUBLISHED : November 25, 2024, 23:04 IST