इस खाट को खरीदने से पहले रईस भी सोचेंगे 2 बार, कीमत सुनकर कानों से निकल जाएगा धुंआ

नई दिल्ली. जिस चारपाई को हमारे घरों में खुद की बना दिया जाता है. जिसकी बाजार में कीमत 1500-2000 रुपये होती है. वही चारपाई 1.50 लाख रुपये से ज्यादा में बिक रही है. इट्सी नाम की एक वेबसाइट पर एक आम चारपाई को 229408 रुपये में बेचा जा रहा है. इट्सी एक ऐसी वेबसाइट है जो खुद कोई सामान नहीं बेचती है. यहां कोई भी व्यक्ति अपना प्रोडक्ट अपलोड करके उसकी कीमत तय कर सकता है.

इस चारपाई के विवरण में लिखा है, “हाथ से बुनी हुई चारपाई बैंच, ट्रेडिशनल इंडियन चारपाई डिजाइन, मॉर्डन चारपाई फर्नीचर. आपको बता दें कि इस चारपाई के भी 5 ऑप्शन दिए गए हैं. इन 5 में से सबसे सस्ती चारपाई 1.63 लाख रुपये से अधिक है. इसके बाद 1.83 लाख, 1.96 लाख और 2.09 लाख रुपये वाले विकल्प भी हैं.

ये भी पढ़ें- एलन मस्क ने राजा-महाराजाओं को भी पछाड़ा, बने इतिहास के सबसे अमीर आदमी, जानिए कितनी हो गई दौलत

अगर आप इस चारपाई को आज ऑर्डर करते हैं तो आपको यह 11-12 दिसंबर को डिलीवर की जाएगी. वेबसाइट पर रिटर्न और एक्सचेंज का विकल्प भी दिख रहा है. कई लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. एक व्यक्ति ने लिखा है डीसेंट आइटम, विशेषकर इस कीमत पर. एक अन्य यूजर ने लिखा है, “सामान अच्छा है. विक्रेता भी अच्छे हैं और समय पर जवाब देते हैं. दोबारा खरीदेंगे.” तीसरे यूजर ने लिखा है, “सामान अच्छा है पर उतना बड़ा नहीं है जितना मैंने उम्मीद की थी.”

इट्सी क्या है
इट्सी एक अमेरिकी वेबसाइट है जो हाथ से बने और विटेंज आइटम्स की सेल के लिए जानी जाती है. इटसी एक ग्लोबल मार्केटप्लेस के रूप में खुद प्रचारित करता है. यह एक खरीदने वाले और बेचने वाले के बीच में बिचौलिए का काम करता है. यह कोई प्रोडक्ट स्टोर नहीं करता. इसकी स्थापना 2017 में हुई थी और इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, पिछले साल तक इसके पास 2420 कर्मचारी थे.

Tags: Business news

Source link