मंईयां सम्मान योजना में हर महीने मिलेंगे 1,000 रुपये. हर महीने की 15 तरीख तक महिला के खाते में आएंगे पैसे. आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे योजना का शुभारम्भ.
नई दिल्ली. महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने को झारखंड सरकार आज से मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना शुरू करेगी. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज पाकुड़ की 57,120 महिलाओं के खाते में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) की राशि 1000-1000 रुपये ट्रांसफर करके योजना का शुभारंभ करेंगे.इस योजना के तहत राज्य की 21 साल से 50 साल तक की महिलाओं को सालाना 12 किस्तों में 12000 रुपये दिए जाएंगे. अगले महीने से यानी सितंबर से हर महीने की 15 तारीख को मंईयां सम्मान योजना का 1000 रुपया महिलाओं के बैंक खातों में सरकार डालना शुरू कर देगी.
महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से बताया गया है कि मंईयां सम्मान योजना को लेकर प्रदेश की महिलाओं में जबरदस्त उत्साह है. इस योजना के लिए आवेदन शुरू होने के दो सप्ताह के भीतर ही 43 लाख आवेदन विभाग को मिल गए. इनमें से 37 लाख आवेदन स्वीकृत हो चुके हैं. स्वीकृत आवेदनों के बैंक खातों में 31 अगस्त से पहले पहली किस्त के रूप में 1000 रुपये सरकार हस्तांतरित कर देगी.
कौन कर सकता है आवेदन
झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना हेमंत सोरेन सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना का लाभ झारखंड की 21 से 50 साल तक की हर उस महिला को मिलेगा. आवेदन करने वाली महिलाओं का परिवार अंत्योदय श्रेणी में शामिल होना जरूरी है. सम्मान राशि पाने के लिए महिला को अपना पंजीकरण कराना होगा. महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग का कहना है कि यह सतत चलनेवाली योजना है. जो युवती अभी 20 वर्ष की है, वह भी जब 21 वर्ष की हो जायेगी, तो वह इस योजना का लाभ लेने के लिए खुद को पंजीकृत करा सकेगी. यानी पंजीकरण प्रक्रिया लगातार चलती रहेगी.
इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
मंईयां सम्मान योजना में पंजीकृत कराने के लिए एक पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड की फोटोकॉपी, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी और राशन कार्ड की फोटोकॉपी देनी होगी. जिन महिलाओं का खुद का नाम राशन कार्ड में दर्ज नहीं है वह अपने पिता या पति के राशन कार्ड का इस्तेमाल कर सकती हैं.
आंगनबाड़ी में मिलेगा फार्म
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में आवेदन करने के लिए महिलाएं अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर योजना के लिए फार्म हासिल कर सकती हैं. यह फॉर्म महिलाओं को बिना किसी शुल्क के दिया जाएगा. फार्म हासिल करने के बाद उसमें मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी. तो साथ ही संबंधित दस्तावेज उसके साथ अटैच करके फॉर्म आंगनवाड़ी में जमा कर देना होगा.
Tags: Bihar Jharkhand News, Business news, CM Hemant Soren, Sarkari Yojana
FIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 11:22 IST