नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने व्यापार जगत की प्रतिक्रिया की कमी पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम (NSWS) के भविष्य पर विचार किया जाएगा. यह प्लेटफॉर्म व्यवसायों को सभी प्रकार की सरकारी स्वीकृतियां एक ही पोर्टल पर उपलब्ध कराने के लिए लॉन्च किया गया था, जिससे प्रक्रियाओं को सरल और पारदर्शी बनाया जा सके.
गोयल ने कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) के सदस्यों को चेतावनी दी कि यदि NSWS का सक्रिय उपयोग नहीं होगा और उसे प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो उसे बंद करने का निर्णय लिया जा सकता है. उन्होंने कहा, “हमने इस परियोजना पर भारी संसाधन लगाए हैं, लेकिन जब तक उद्योग इसे उपयोगी नहीं मानता और हमें फीडबैक नहीं देता, यह बेमतलब लगता है.”
व्यापारिक सुधारों की दिशा में सरकार का प्रयास
सरकार ने NSWS के माध्यम से व्यापार की जटिलताओं को खत्म करने का प्रयास किया है. यह पोर्टल उद्योगों को एक ही जगह पर सभी स्वीकृतियां प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है. हालांकि, गोयल ने उद्योग जगत की उदासीनता पर नाराजगी जताते हुए इसे व्यापारिक सुधारों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया.
जन विश्वास 2.0 पहल की घोषणा
मंत्री ने कहा कि “जन विश्वास 2.0” के तहत व्यापारिक विकास को प्रोत्साहन दिया जाएगा. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि कोई भी ऐसा कदम नहीं उठाया जाएगा जिससे उद्योगों को पूर्वव्यापी रूप से नुकसान हो.
सरकार की अपील और चेतावनी
गोयल ने स्पष्ट किया कि यह उद्योग पर निर्भर है कि वह NSWS का उपयोग कर इसे सुधारने के लिए सरकार को आवश्यक सुझाव दे. उन्होंने कहा, “यह निर्णय अब उद्योग के हाथ में है कि वे इस पहल का समर्थन करें या इसे समाप्त कर दिया जाए.” इस चेतावनी के साथ सरकार ने उद्योग जगत से स्पष्ट संदेश मांगा है ताकि NSWS को और बेहतर बनाया जा सके और इसे अधिक प्रभावी तरीके से लागू किया जा सके.
Tags: Business news, Piyush goyal
FIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 18:56 IST