जेवर एयरपोर्ट करेगा दिल्‍ली की दिक्‍कत, मुंबई का नया एयरपोर्ट भी तैयार

हाइलाइट्स

नवी मुंबई हवाई अड्डे का निर्माण अडानी समूह कर रहा है.पहले चरण के निर्माण में 18,000 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है. इस ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट प्रोजेक्ट पांच चरणों में पूरा किया जाएगा.

नई दिल्‍ली. राष्‍ट्रीय राजनधानी में स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की भीड़ को नोएडा में बन रहा जेवर एयरपोर्ट कम करेगा. इसी तरह मुंबई एयरपोर्ट को भी नवी मुंबई अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डा खूब राहत दिलाएगा. मुंबई के इस नए बने एयरपोर्ट पर भारतीय वायुसेना के एयरबस सी295 विमान की सफल लैंडिंग का परीक्षण भी शुक्रवार को हो गया. शुक्रवार दोपहर 12:14 बजे विमान हवाई अड्डे के दक्षिणी रनवे-26 पर सफलतापूर्वक उतरा. विमान के उतरते ही उसका पानी की बौछार से स्वागत किया गया गया. नवी मुंबई एयरपोर्ट का पहला चरण अगले साल पूर्ण हो जाएगा और यहां से मार्च, 2025 से उड़ानों का संचालन होने लगेगा.

नवी मुंबई हवाई अड्डे का निर्माण अडानी समूह कर रहा है. इस हवाई अड्डे से 2025 की शुरुआत में वाणिज्यिक परिचालन शुरू होने की उम्मीद है. पहले चरण के निर्माण में 18,000 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है. इस ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट प्रोजेक्ट पांच चरणों में पूरा किया जाएगा. पहले दो चरणों में यह हवाई अड्डा प्रति वर्ष 2 करोड़ यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा. पांचवें चरण तक यहां चार टर्मिनल और दो रनवे होंगे.



Source link