मुंबई. महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की शनिवार (12 अक्टूबर) शाम मुंबई के बांद्रा पूर्व में अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. एनसीपी नेता को तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुंचने के कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई.
चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में उन्होंने 76 करोड़ की संपत्ति की जानकारी दी थी. हालांकि उनकी वास्तविक संपत्ति को लेकर सही जानकारी अज्ञात है.
साल 2018 में ED ने सीज की थी 462 करोड़ की प्रॉपर्टी
साल 2018 में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी (ED) ने मुंबई में तत्कालीन कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी और पिरामिड डेवलपर्स की करीब 462 करोड़ रुपये मूल्य के 33 फ्लैट सीज किए थे. ईडी का कहना था कि यह कार्रवाई मुंबई के बांद्रा इलाके में झोपड़पट्टी पुनर्वास योजना में कथित गड़बड़ियों और मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में की गई.
हर साल बॉलीवुड सितारों को देते थे पार्टी
बाबा सिद्दीकी का बॉलीवुड से खास रिश्ता था. हर साल उनकी इफ्तार पार्टी मुंबई में चर्चा का विषय रहती है. उनकी इफ्तार पार्टी में सलमान खान से लेकर शाहरूख खान तक दिखाई देते थे.
लग्जरी कारों का था शौक
सिद्दीकी लग्जरी कारों के शौकीन थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उनके पास मर्सिडीज बेंज एस क्लास, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज और रोल्स रॉयस फैंटम कारें हैं.
Tags: Brutal Murder
FIRST PUBLISHED : October 12, 2024, 23:22 IST