क्या सच में कुर्क हो गई है मामाअर्थ की संपत्ति, कंपनी ने शेयर बाजार बताई असली बात

नई दिल्ली. मामाअर्थ ब्रांड की मूल कंपनी होनासा कंज्यूमर लिमिटेड ने शनिवार को कहा कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में उसकी कोई संपत्ति कुर्क नहीं की जाएगी, क्योंकि वहां उसकी कोई संपत्ति नहीं है. हालांकि, दुबई की एक अदालत ने वितरण अधिकार समाप्त करने के मुद्दे पर आरएसएम जनरल ट्रेडिंग एलएलसी के साथ चल रहे मुकदमे में ऐसी कार्रवाई का आदेश दिया है. कंपनी डर्मा और एक्वालॉजिका ब्रांड की भी मालिक है.

कंपनी ने शुक्रवार को कहा था कि दुबई की एक अदालत ने यूएई में उसकी संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश दिया है, लेकिन होनासा कंज्यूमर जनरल ट्रेडिंग एलएलसी का व्यापार लाइसेंस रद्द करने से इनकार कर दिया है. कंपनी ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, “कंपनी की एसेट की कुर्की नहीं की जाएगी, क्योंकि कंपनी की कोई भी एसेट यूएई में स्थित नहीं है.” इसमें कहा गया है कि होनासा कंज्यूमर लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी होनासा कंज्यूमर जनरल ट्रेडिंग एलएलसी को इस आदेश से छूट दी गई है.

ये भी पढ़ें- बाजार छोड़कर भागने से पहले सुन लें दिग्गज फंड मैनेजर की बात, निकालने की बजाय लगाने लगेंगे पैसा!

आरएसएम जनरल ट्रेडिंग एलएलसी (आरएसएम) और होनासा कंज्यूमर लिमिटेड (होनासा) ने 6 जून, 2024 को यूएई के दुबई में कोर्ट ऑफ मेरिट्स द्वारा पारित एहतियाती कुर्की आदेश के खिलाफ शिकायत बयान दायर किए थे. दुबई की अदालत ने आरएसएम और होनासा द्वारा दायर दोनों अपीलों को खारिज कर दिया.

कल आया था कुछ और बयान
होनासा ने शुक्रवार को कहा, ‘दुबई की एक अदालत ने 2.5 करोड़ दिरहम क्षतिपूर्ति (ऋण) देने के आदेश को ध्यान में रखते हुए होनासा की दुबई में स्थित एसेट को कुर्क करने का आदेश दिया है.’ अदालत ने आरएसएम की शिकायत को भी मानने से इनकार कर दिया है जिससे होनासा जनरल ट्रेडिंग एलएलसी को दुबई में मिला कारोबारी लाइसेंस रद्द नहीं होगा. दुबई की अदालत ने यूएई में होनासा कंज्यूमर की परिसंपत्तियों को कुर्क करने की अनुमति दी थी लेकिन उसने होनासा कंज्यूमर जनरल ट्रेडिंग एलएलसी के कारोबारी लाइसेंस को रद्द करने से इनकार कर दिया था. आपको बता दें कि शार्क टैंक इंडिया में नजर आ चुकीं गजल अलघ इस कंपनी की को-फाउंडर हैं और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी इसकी इन्वेस्टर हैं.

Tags: Business news

Source link

Leave a Comment