सर्वे शुरू, जल्‍द होगा भूमि अधिग्रहण, तेजी से चल रहा है नया शहर बसाने का काम

नई दिल्‍ली. एनसीआर में एक और शहर बसाने की कवायद तेज हो गई है. ‘न्‍यू नोएडा’ नाम से बसने वाले इस शहर के लिए भूमि अधिग्रहण को सर्वे भी शुरू हो चुका है. नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने बुलंदशहर के सिकंदराबाद क्षेत्र में अधिकारियों के साथ प्रारंभिक सर्वे किया. इस दौरान जोखाबाद गांव में एक अस्थायी कार्यालय के लिए भूमि का भी निरीक्षण किया गया. यह कार्यालय भूमि अधिग्रहण और विकास कार्यों की निगरानी करेगा. सीईओ ने बताया कि भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. इसके लिए स्थानीय भूमि मालिकों, गांववासियों और ग्राम प्रधानों से बैठक कर सहमति ली जाएगी.

न्यू नोएडा का विकास डेडीकेटेड दादरी-नोएडा-गाजियाबाद इन्वेस्टमेंट रीजन (DNGIR) के तहत किया जाएगा. इस नए क्षेत्र में गौतम बुद्ध नगर के लगभग 20 और बुलंदशहर के 60 गांवों की भूमि शामिल होगी, जिससे इसका आकार नोएडा शहर के बराबर होगा. न्यू नोएडा परियोजना को चरणबद्ध तरीके से विकसित किया जाएगा. पहला चरण 3,165 हेक्टेयर भूमि पर 2027 तक पूरा किया जाएगा. इसके बाद 2027 से 2032 के बीच 3,798 हेक्टेयर, 2037 तक 5,908 हेक्टेयर, और 2041 तक 8,230 हेक्टेयर भूमि विकसित की जाएगी.

ये भी पढ़ें- रामराज कॉटन ब्रांड ने क्यों मिलाया अभिषेक बच्चन से हाथ, मिलकर किसे टक्कर देने की तैयारी में कंपनी

अक्‍टूबर में मिली थी मास्‍टर प्‍लान को मंजूरी
अक्टूबर में राज्य सरकार ने इस परियोजना के मास्टर प्लान 2041 को मंजूरी दी थी.मास्टर प्लान के तहत, अधिग्रहित भूमि का 40% हिस्सा औद्योगिक विकास, 13% आवासीय परियोजनाओं, 18% हरित और मनोरंजन क्षेत्र, 4% व्यावसायिक उपयोग, 8% सार्वजनिक संस्थानों और शेष अन्य परियोजनाओं के लिए आरक्षित किया गया है.

प्रमुख निवेश डेस्टिनेशन बनेगा
DNGIR क्षेत्र को दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारे (DMIC) के पहले चरण में प्रमुख निवेश क्षेत्र के रूप में पहचाना गया है. यह क्षेत्र सड़क और रेल मार्ग से राज्य और देश के अन्य हिस्सों से जुड़ा हुआ है. इसके आसपास नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक क्षेत्र और नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा स्थित हैं.

अधिकारियों का कहना है कि इन क्षेत्रों में उन्नत सड़क नेटवर्क, आधुनिक बुनियादी ढांचा और बेहतर आवासीय, व्यावसायिक व मनोरंजन सुविधाएं उपलब्ध हैं, जो इस क्षेत्र को निवेश के लिए आदर्श बनाती हैं. न्यू नोएडा को पश्चिमी डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (WDFC) से भी जोड़ा जाएगा, जो DMIC के लिए एक महत्वपूर्ण परिवहन लिंक है.

Tags: Infrastructure Projects, Noida Authority, Noida news

Source link