भारत में एआई इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को मिलकर काम करेंगे एनवीडिया और रिलायंस. एनवीडिया फाउंडर जेन्सन हुआंग ने भारत को बताया असीम संभावनाओं वाला देश. रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी ने का कि इंटेलिजेंस का उपयोग समृद्धि लाने में हो.
नई दिल्ली. एनवीडिया एआई समिट (Nvidia AI Summit 2024) इंडिया के मंच पर गुरुवार को एनवीडिया के संस्थापक और सीईओ जेन्सन हुआंग व रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कई मुद्दों पर चर्चा की. मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में चल रहे इस सम्मेलन में तकनीक जगत की कई बड़ी हस्तियां भी मौजूद रहीं. मुकेश अंबानी ने जेन्सन हुआंग को जियो और भारत की क्षमताओं से अवगत करवाया. उनकी बातों से हुआंग काफी प्रभावित हुए और उन्होंने कहा कि मुकेश अंबानी एक 20 साल के इंजीनियर की तरह बातें कर रहे हैं.
जेन्सन हुआंग के साथ बातचीत में रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि हम इंटेलिजेंस का उपयोग वास्तव में सभी लोगों के लिए समृद्धि लाने और दुनिया में समानता लाने के लिए कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि भारत में असीम संभावनाएं हैं और भारत के पास अमेरिका और चीन के पास दुनिया का सर्वोत्म डिजिटल कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर है. भारत तेजी से दुनिया का इनोवेशन हब बनता जा रहा है.
दुनिया की सबसे बड़ी डेटा कंपनी है जियो
रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो की क्षमताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि जियो आज दुनिया की सबसे बड़ी डेटा कंपनी बन चुकी है. वहीं, भारत अब विश्व की संभी कंपनियों का घर बनता जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि यह नया आकांक्षी भारत है. यहां के 1.2 बिलियन लोगों की औसत आयु 35 साल से नीचे है. रिलायंस चेयरमैन ने कहा कि हमारे पास आज हर जरूरी मूलभूत ढांचा मौजूद है. हमारा यह सौभाग्य है कि हमारे पास कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर भी है.
रिलायंस और एनवीडिया करेंगे मिलकर काम
रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी के साथ बातचीत में जेन्सन हुआंग ने कहा कि रिलायंस और एनवीडिया भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास करने के लिए मिलकर काम करेंगे. हुआंग ने कहा कि बड़ी आबादी और बड़ी संख्या में कंप्यूटर इंजीनियरों का होना, भारत के लिए एक अच्छी बात है. हुआंग ने कहा कि भारत में इस साल के अंत तक एक साल पहले की तुलना में 20 गुना ज्यादा कंप्यूटर होंगे.
खूब लगे ठहाके
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी और जेन्सन हुआंग के बीच हुए वार्तालाप में हंसी-ठिठोली भी खूब हुई. रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जब एनवीडिया के नाम का अर्थ समझाते हुए कहा, “मेरी नजर में Nvidia का मतलब विद्या है, जिसका अर्थ भारत में ज्ञान के तौर पर लिया जाता है.” इस पर हुआंग ने हंसते हुए जवाब दिया, “मुझे पता था कि 22 साल पहले मैंने कंपनी का सही नाम रखा था.”
Tags: Mukesh ambani, Reliance Jio, Reliance news
FIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 13:33 IST