नई दिल्ली. उद्योगपति एलन मस्क अभी दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति हैं. इस सप्ताह मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयरों में 29 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिससे उनकी कुल संपत्ति 314 अरब डॉलर तक पहुंच गई थी. लेकिन वह अकेले शख्स नहीं हैं जिनकी संपत्ति में आसमानी बढ़ोतरी हुई है. दअरसल, संपत्ति बढ़ने के मामले में उस शख्स ने इस साल एलन मस्क को भी पछाड़ दिया है. लेकिन फिर भी वह व्यक्ति शीर्ष 10 अमीरों की सूची में शामिल नहीं है.
हम बात कर रहे हैं एनवीडिया के सह-संस्थापक और सीईओ जेनसेन हुआंग की. जो पिछले महीने भारत दौरे पर भी आए थे. उनकी संपत्ति में इस साल करीब 84.8 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. हालांक, उनकी टोटल नेटवर्थ अभी 129 अरब डॉलर ही है जिसकी वजह से वह शीर्ष रईसों की सूची में 11वें स्थान पर हैं. वहीं, मस्क की संपत्ति में इस साल करीब 84.7 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है.
एनवीडिया सबसे मूल्यवान कंपनी
इस वर्ष एनवीडिया के शेयरों में भी भारी उछाल देखा गया है, और हाल में यह ऐपल को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बन चुकी है. एनवीडिया का मार्केट कैप अब 3.63 ट्रिलियन डॉलर है, जबकि ऐपल लगभग 3.40 ट्रिलियन डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर है. हुआंग के पास एनवीडिया में लगभग तीन प्रतिशत हिस्सेदारी है.
अन्य रईसों की स्थिति
शीर्ष रईसों की सूची में दूसरे स्थान पर अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस हैं. उनकी नेटवर्थ 230 अरब डॉलर है. तीसरे स्थान पर 209 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग है. चौथे स्थान पर ओरेकल के संस्थापक लैरी एलिसन हैं जिनकी नेटवर्थ 202 अरब डॉलर है. वहीं, पांचवें स्थान पर 172 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ एलवीएमएच के चेयरमैन बर्नार्ड अरनॉल्ट हैं.
Tags: Business news, Elon Musk
FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 23:21 IST